Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात के छह शहरों में निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, सीएम विजय रूपाणी पीपीई किट पहनकर करेंगे मतदान

Gujarat Local Body Election 2021 गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि 21 फरवरी को अहमदाबाद सूरत वडोदरा राजकोट जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिका के चुनाव होंगे। सरकार ने शहरों व गांवों में सुरक्षा के लिए करीब 43 हजार जवान पुलिसकर्मी अर्द्धसैनिक बल व होमगाड्र्स नियुक्‍त किए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 08:47 PM (IST)
Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात के छह शहरों में निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, सीएम विजय रूपाणी पीपीई किट पहनकर करेंगे मतदान
गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, सीएम विजय रूपाणी पीपीई किट पहन देंगे वोट। फाइल फोटो

अहमदाबाद, शत्रुघ्‍न शर्मा। गुजरात में स्‍थानीय निकाय चुनाव में करीब 25 हजार प्रत्‍याशी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं, वहीं सुरक्षा व्‍यवस्‍था में दो हजार आला पुलिस अधिकारी समेत 43 हजार के करीब जवान तैनात हैं। छह महानगर पालिका की 576 सीट के लिए 2276 लोग चुनाव मैदान में हैं, रविवार को इसका चुनाव होगा जबकि 31 जिला व 231 तहसील पंचायत व 81 नगर पालिका चुनाव 28 फरवरी को होगा। चुनाव संपन्‍न कराने के लिए 63209 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि राज्य में 21 फरवरी को अहमदाबाद सूरत वडोदरा राजकोट जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिका के चुनाव होंगे।

राज्य सरकार ने शहरों व गांवों में सुरक्षा के लिए करीब 43 हजार जवान, पुलिसकर्मी, अर्द्धसैनिक बल तथा होमगाड्र्स   नियुक्‍त किए हैं। करीब दो हजार पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की निगरानी करेंगे। एसआरपी की 44 कंपनियां भी यहां तैनात की गई हैं। पुलिस ने राज्य भर से अब तक 48282 लाईसेंसशुदा व अवैध हथियार जब्त किए हैं। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के 25800 लोगो की धरपकड़ की गई है। पुलिस ने 18175 लोगों को वारंट जारी कर चेताया है। पुलिस ने महानगर पालिका क्षेत्र में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब, जबकि जिला पंचायत व नगरपालिका से सात करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के दौरान महानगरपालिका इलाकों से 7.50 करोड़ की नकदी व वाहन जब्त किए, जबकि जिला पंचायत व नगरपालिका क्षेत्रों से 15.89 करोड़ की नकदी व वाहन जब्त किए हैं। अहमदाबाद सहित छह महानगर पालिका में 576 पार्षद के पदों के लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सीएम विजय रूपाणी पीपीई किट पहनकर करेंगे मतदान

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी रविवार शाम को मतदान के आखिरी घंटे में शाम पांच बजे पीपीई किट पहनकर राजकोट के वार्ड 10 के अनिल मंदिर मंदिर में बने बूथ नंबर दो पर मतदान करेंगे। रूपाणी कोरोना संक्रमित होने के चलते अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्‍पिटल में उपचाररत हैं तथा आयोग ने उन्‍हें पीपीई किट पहनकर मतदान की मंजूरी दी है। भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल अपने परिवार के साथ सूरत खटोदरा में मिश्र स्‍कूल के वार्ड 20 बूथ नंबर 94 पर रविवार सुबह मतदान करेंगे।

सबसे अधिक भाजपा के 8175 उम्‍मीदवार

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर व भावगनर महानगर पालिका के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा तथा चुनाव परिणाम 23 फरवरी को घोषित होगा। जबकि 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत, 81 नगर पालिका के लिए 28 फरवरी को मतदान व गो मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होगा। इस चुनाव में सबसे अधिक भाजपा के 8175 उम्‍मीदवार मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस के 7799, आमआदमी पार्टी के 2097, एआईएमआईएम के 55, निर्दलीय 2540, 860 अन्‍य उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा कई सीटोंपर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं।

6 महानगर पालिका में 2276 उम्‍मीदवार

31 जिला पंचायत में 2655

231 तहसील पंचायत 12265

81 नगर पालिका 7245

उपचुनाव वाली सीटों पर 51

chat bot
आपका साथी