Gujarat: 25 लाख की ड्रग तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच शुरू

एमडी ड्रग की तस्करी के मामले में अहमदाबाद अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई सौ ग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद की जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 25 लाख रुपये है। क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर इनको पकड़ा गया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:05 PM (IST)
Gujarat: 25 लाख की ड्रग तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच शुरू
अहमदाबाद अपराध शाखा ने तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। अहमदाबाद अपराध शाखा ने प्रतिबंधित एमडी ड्रग की तस्करी के मामले में अहमदाबाद के ताहिर कुरैशी एवं तारीक शेख नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद अपराध शाखा को मिली एक गुप्त जानकारी में बताया गया कि राजस्थान के जोधपुर से अहमदाबाद शहर के दरियापुर निवासी ताहिर हुसैन कुरैशी प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेफेड्रोन ड्रग लेकर आ रहा है। अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक निरीक्षक एचएम व्यास की टीम ने गांधीनगर चिलोड़ा से नरोडा रोड पर नाकेबंदी की तथा वहां से गुजर रही राज्य परिवहन की बस की तलाशी ली जिसमें ताहिर को शक के आधार पर पकड़ कर तलाशी ली गई।

पुलिस ने ताहिर के पास से ढाई सौ ग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद की जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 25 लाख रुपये है। पुलिस ने ताहिर के पास से करीब 15000 की नकदी, एसटी बस की टिकट व अन्य पहचान पत्र,व एक मोबाइल जब्‍त किया। क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त बीपी चुडासमा ने बताया कि आरोपी ताहिर कुरैशी दरियापुर के मस्तान मोहल्ला का रहने वाला है दूसरा आरोपी तारीख से एक उसका रिश्तेदार है। यह दोनों मिलकर नशे का कारोबार करते हैं क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर इनको पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर पता चला कि जोधपुर से ट्रक लेकर माउंट आबू गए और वही से बस में बैठकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बीआर क्रिश्चियन को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि तारीख से 1 वर्ष 2003 में प्रिवेंशन ऑफ टेररिस्ट एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में ताहिर ने अपराध शाखा को बताया कि राजस्थान के जोधपुर शहर में इस्लामिया स्कूल के पास रहने वाले अशरफ खान नामक व्यक्ति से उसने यह ड्रग खरीदी और वहीं से लेकर वह सीधा अहमदाबाद आया।

chat bot
आपका साथी