पाटीदार समाज की कुल देवी के मंदिर का होगा शिलान्यास, 431 फीट होगी ऊंचाई

अहमदाबाद में पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया का 431 फीट ऊंचे मंदिर का शिलान्‍यास किया जाएगा इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल होंगे।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:45 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 02:45 PM (IST)
पाटीदार समाज की कुल देवी के मंदिर का होगा शिलान्यास, 431 फीट होगी ऊंचाई
पाटीदार समाज की कुल देवी के मंदिर का होगा शिलान्यास, 431 फीट होगी ऊंचाई

अहमदाबाद, जेएनएन। पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया का अहमदाबाद में विश्‍व का सबसे ऊंचा 431 फीट के मंदिर का शिलान्‍यास समारोह शनिवार शाम को होगा। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री  रविशंकर, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, ग्रहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा इसमें शामिल होंगे। करीब 11 लाख उमिया भक्त इसमें शिरकत करेंगे। 

रिंग रोड वैष्णों देवी सर्कल के पास जासपुर गांव में करीब एक सौ बीघा में बनने वाला मां उमिया धाम दुनिया में सबसे ऊंचा करीब 431 फीट का होगा। करीब एक हजार करोड की लागत से बन रहे इस मंदिर में कडवा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया की प्रतिमा 151 फीट ऊंची होगी। शुक्रवार को 1111 महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली वहीं हजारों युवक युवती मां उमिया की रैली में शामिल हुए।

दो दिवसीय शिलान्यास समारोह की शुरुआत शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ से हुई, शनिवार को केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्‍यमंत्री रुपाणी सहित बडी संख्‍या में पाटीदार व अन्य समाज के नेता, उद्यमी, विविध वर्ग के नामी लोग व उमिया भक्त शामिल होंगे। 

1100 हलवाई बना रहे महाभोज 

समारोह के लिए पिछले कई माह से तैयारियां चल रही थी, अहमदाबाद कलोल के भामाशाहों ने मंदिर के लिए करोडों रुपये का दान किया है। दो दिन के इस समारोह में करीब 11 लाख उमिया भक्‍त व हजारों की संख्या में प्रवासी गुजराती एनआरआई शामिल होंगे। दस दिन से 1100 हलवाई इनके खाने के इंतजाम में लगे हैं। करीब 70 लाख लड्डू, 25000 किलो चावल, 20000 किलो दाल, 15000 किलो बेसन तथा करीब 20 हजार लीटर तेल व घी महाभोज के लिए लाया गया है। 

chat bot
आपका साथी