Gujarat: मंदिर में जाने पर दलित परिवार पर हमला, सात गिरफ्तार

Gujarat मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने पर दलित परिवार के छह सदस्‍यों पर हमला करने वाले 20 आरोपितों में से सात की धरपकड़ कर ली गई है। सरकार ने इस पीड़ित परिवार को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:38 PM (IST)
Gujarat: मंदिर में जाने पर दलित परिवार पर हमला, सात गिरफ्तार
गुजरात में मंदिर में जाने पर दलित परिवार पर हमला, सात गिरफ्तार। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात के कच्‍छ में मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने पर दलित परिवार के छह सदस्‍यों पर हमला करने वाले 20 आरोपितों में से सात की धरपकड़ कर ली गई है। सरकार ने इस पीड़ित परिवार को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। कच्‍छ भुज जिले के नेर गांव निवासी गोविंद भाई वाघेला परिवार की महिला व पुरुष सदस्‍यों ने गत 20 अक्‍टूबर को मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शिरकत की थी। इससे नाराज होकर माना आहीर, राजेश महाराज, केसरा रबारी, पबा रबारी, काना कोली समेत करीब 20 लोगों के समूह ने पहले पीड़ित के खेतों में अपने पशुओं को छोड़ दिया। गत मंगलवार जब इस परिवार के गणेश वाघेला इस बात की शिकायत करने आरोपितों की दुकान पर गए तो उन्‍होंनें पाइप, लकड़ी व धारदार हथियारों से गोविंद व गणेश सहित छह लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। एक महिला सहित छह लोगों को सिर व शरीर के अन्‍य भागों पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर सात आरोपितों की धरपकड़ कर ली है। उधर, मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीड़ित परिवार के सदस्‍यों को 21 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा कर दी है।

जानें, क्या है मामला

कच्‍छ में मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने पर एक दलित परिवार के छह सदस्‍यों के साथ लोगों के एक समूह ने मारपीट की तथा लूटपाट का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक को शिकायत के बाद इस मामले में पीड़ितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आठ टीमें बनाईं। पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह झाला ने बताया कि कच्‍छ भुज जिले के गांधीधाम इलाके के भचाउ पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 अक्‍टूबर को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का आयोजन किया गया था। गोविंद भाई वाघेला अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ इस समारोह में शामिल हुआ था। इसी बात से नाराज होकर माना आहीर, राजेश महाराज, केसरा रबारी, पबा रबारी, काना कोली समेत करीब 20 लोगों के समूह ने पीड़ित के खेतों में अपने पशुओं को छोड़ दिया। फसल खराब करने की शिकायत लेकर गत मंगलवार को जब गणेश वाघेला उनकी दुकान पर गए तो आरोपितों ने गणेश व उसके बडे भाई गोविंद वाघेला व उसके परिवार के सदस्‍यों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनका मोबाइल छीन लिया, आटो रिक्‍शा तोड़ दिया तथा उनके खेत भी अपने पशुओं को छोड़कर खड़ी फसल खराब कर दी। पीड़ितों को उपचार के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में काना आहीर व उसके अन्‍य साथियों के खिलाफ हत्‍या के प्रयास, मारपीट, डकैती के साथ एससी एसटी एक्‍ट के तहत दो एफआइआर दर्ज की थी।

chat bot
आपका साथी