Rath Yatra: विजय रूपाणी व नितिन पटेल ने रथयात्रा को किया रवाना, अमित शाह ने की मंगला आरती

Rath Yatra. गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने रथयात्रा को रवाना किया। गृहमंत्री अमित शाह मंगला आरती में शामिल हुए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 01:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 01:42 PM (IST)
Rath Yatra: विजय रूपाणी व नितिन पटेल ने रथयात्रा को किया रवाना, अमित शाह ने की मंगला आरती
Rath Yatra: विजय रूपाणी व नितिन पटेल ने रथयात्रा को किया रवाना, अमित शाह ने की मंगला आरती

अहमदाबाद, जेएनएन। महानगर के आराध्‍य देव भगवान जगन्‍नाथ की ऐतिहासिक 142वीं रथयात्रा श्रद्धा के साथ जमालपुर निज मं‍दिर से रवाना हुई। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने रथयात्रा को रवाना किया। गृहमंत्री अमित शाह मंगला आरती में शामिल हुए।

मुख्‍यमंत्री रूपाणी ने गुजरात में शांति, सुरक्षा व सतत विकास की उम्‍मीद जताते हुए भगवान जगन्‍नाथ के आशीर्वाद मिलते रहने की कामना की। उन्‍होंने कच्‍छी समाज के भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामना दी। गुरुवार सुबह गृहमंत्री व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह आरती में पहुंचे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कच्‍छी भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामना दी। प्रधानमंत्री मोदी के नाम सबसे अधिक 13 बार पहिंद विधि करने का रिकार्ड है। महापौर बीजल पटेल, गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, महंत दिलीप दास महाराज भी यात्रा में शामिल हुए। 18 किमी लंबी इस यात्रा के लिए कई माह से तैयारियां की जा रही थी। इजरायली ड्रोन से लेकर सीसीटीवी, डॉग स्‍क्‍वायड, एनएसजी कमांडो, एसआरपी, चेतक कमांडो सहित गुजरात पुलिस के 25000 जवान व अफसर सुरक्षा में लगे हैं। अहमदाबाद के अलावा सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर सहित सवा सौ से अधिक शहरोंमें आषाढी दूज के दिन रथयात्राएं निकलती है।

chat bot
आपका साथी