Gujarat: गांधीनगर में नरेन्द्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव पारित

Gujarat गांधीनगर में बने गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद के इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन का नवनिर्माण कर नरेन्द्र मोदी प्रशिक्षण भवन बनाने का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहमति जताते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर गांधीनगर में प्रशिक्षण भवन बनेगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:52 PM (IST)
Gujarat: गांधीनगर में नरेन्द्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव पारित
गांधीनगर में नरेन्द्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव पारित। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बाद अब गांधीनगर में नरेन्द्र मोदी पंचायत परिषद प्रशिक्षण भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। गांधीनगर में बने गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद के इंदिरा गांधी प्रशिक्षण भवन का नवनिर्माण कर नरेन्द्र मोदी प्रशिक्षण भवन बनाने का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अगर इस पर सहमति जताते हैं तो अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर गांधीनगर में प्रशिक्षण भवन बनेगा। परिषद की कार्यकारिणी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया है कि 1983 में बना ये तालिम भवन काफी पुराना है, जर्जर हो चुका है। इसलिए इसका पुनर्निर्माण कराते हुए इसका नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर किया जाना चाहिए। गृहमंत्री व गुजरात के गांधीनगर से सांसद अमित शाह को इस प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया जा चुका है। राज्य के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा आगामी दिनों में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। पंचायत परिषद गुजरात की सभी 33 जिला पंचायत, तहसील पंचायत व ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का कार्य करता है। 

राष्ट्रपति ने किया था इस स्टेडियम का उद्घाटन

गौरतलब है कि अहमदाबाद में बने दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी, 2020 को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया। इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था, लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति कोविन्द ने रोमेट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ। इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया है। अभी तक सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाने-जाने वाले इस स्टेडियम का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है। अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा। इसी के तहत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की नहीं है।

chat bot
आपका साथी