Cyber Crime: मेडिकल छात्रा की Fake ID बना लड़कियों से चैटिंग करने वाला छात्र गिरफ्तार

Cyber Crime उत्तर गुजरात के मोडासा (Modasa) का 20 वर्षीय मेडिकल छात्र इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर एक मेडिकल छात्रा की फेक आईडी (Fake ID) बनाकर चैटिंग (Chatting) करता था। साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 11:43 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 11:47 AM (IST)
Cyber Crime: मेडिकल छात्रा की Fake ID बना लड़कियों से चैटिंग करने वाला छात्र गिरफ्तार
फेक आईडी बनाकर लड़कियों के साथ चैटिंग करने वाला छात्र गिरफ्तार

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। साइबर क्राइम पुलिस (Cyber Crime Police) ने एक मेडिकल छात्रा (Medical Student) की फेक आईडी (Fake ID) बनाकर सोशल साइट (Social  site) पर उसका फोटो व मोबाइल नंबर शेयर करने के मामले में मोडासा के मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया है। उत्तर गुजरात के मोडासा का 20 वर्षीय खुश उर्फ छोटू पटेल नानक मेडिकल छात्र ने अहमदाबाद चांदखेड़ा की एक मेडिकल छात्रा का सोशल साइट पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों के साथ चैटिंग (Chatting) करता था।

 जब इस मेडिकल छात्रा को इसका पता चला तो उसने छोटू पटेल से संपर्क करने की कोशिश की तथा उसको कई बार मैसेज किए लेकिन वह उसका जवाब नहीं देता और उसको टालता रहा। मेडिकल छात्रा ने साइबर क्राइम अहमदाबाद को इसकी शिकायत की और बताया कि उसकी फोटो व मोबाइल नंबर सोशल साइट पर डालकर नया क्यूटी स्वीट गर्ल आदि नामों से कुश पटेल उर्फ छोटू पटेल ने अकाउंट बनाए हैं। इसकी वजह से उसे कई अनजान लोगों के फोन काल तथा मैसेज आना शुरू हो गए। 

 पुलिस ने IP-Address के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया तथा उसे मोडासा से गिरफ्तार करके अहमदाबाद लायी। उसने बताया कि मेडिकल छात्रा उसकी जानकार है तथा उसने एक ग्रुप बनाया है जिसमें वह भी शामिल है। हालांकि फेक आईडी बनाकर सोशल साइट पर पीड़िता के फोटो व मोबाइल नंबर के उपयोग के बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।

chat bot
आपका साथी