Gujarat: समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा सरदारधाम भवन

Sardardham Bhawanप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही कन्‍या छात्रावास का भूमि पूजन भी करेंगे। इस अवसर पर सीएम विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल भी मौजूद रहेंगे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 02:18 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:06 AM (IST)
Gujarat: समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा सरदारधाम भवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को सरदारधाम भवन का उद्घाटन करेंगे

 नई दिल्‍ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi) शनिवार 11 सितंबर को सुबह 11 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhavan) का उद्घाटन करेंगे और सरदारधाम फेज- II (Sardardham Phase - II) कन्या छात्रावास (Kanya Chhatralaya) का 'भूमि पूजन' भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी हुए एक आधिकारिक बयान के अनुसार सरदार धाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।

इसमें आगे कहा गया कि सरदारधाम भवन में छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। कन्या छात्रावास में 2000 लड़कियों के लिए रहने की सुविधा होगी। इस खास मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल (Nitin Bhai Patel)भी मौजूद रहेंगे।

At 11 AM tomorrow, 11th September the Lokarpan of Sardardham Bhavan will take place via video conferencing. The Bhoomi Pujan of Sardardham Phase – II Kanya Chhatralaya will also be held. https://t.co/8fAGF2HFTc— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2021

chat bot
आपका साथी