Ahamdabad: कोरोना Lockdown में बढ़ा दुष्‍कर्म और हत्‍या का ग्राफ, आत्‍महत्‍या और लूट के मामलों में कमी

गुजरात के अहमदाबाद में लॉकडाउन तथा नाइट कर्फ्यू के दौरान बीते एक साल में दुष्कर्म हत्या के प्रयास तथा दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि देखी गई है। अहमदाबाद जिले में आत्महत्याओं के मामले में भी 13% की कमी आई है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 01:37 PM (IST)
Ahamdabad: कोरोना Lockdown में बढ़ा दुष्‍कर्म और हत्‍या का ग्राफ, आत्‍महत्‍या और लूट के मामलों में कमी
अहमदाबाद में बीते एक साल में दुष्कर्म, हत्या के प्रयास तथा दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता।कोरोना महामारी के चलते करीब पांच माह के लॉकडाउन तथा नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों के बाहर निकलने पर रोक व लंबे समय तक सामाजिक तथा व्यापारिक गतिविधियों पर रोक के बावजूद अहमदाबाद में बीते एक साल में दुष्कर्म, हत्या के प्रयास तथा दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि सभी तरह के अपराध को लेकर जिले में औसत आठ फीसदी की कमी भी देखी गई है। 

अहमदाबाद जिले में आत्महत्याओं के मामले में भी 13% की कमी आई है। उत्तर गुजरात के नंदू का विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार गोहिल के सवाल के जवाब में गुजरात सरकार ने विधानसभा में बताया कि वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में अहमदाबाद जिले में हुए। अपराधों में औसत 8 फ़ीसदी की कमी देखी गई है लेकिन दुर्घटना दुष्कर्म के प्रयास हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में कोरोना महामारी के दौरान भी वृद्धि दर्ज की गई है। 

वर्ष 2019 में अहमदाबाद शहर में दुष्कर्म के 253 मामले दर्ज हुए थे जो 2020 में बढ़कर 268 हो गये। दुर्घटना के कारण अहमदाबाद शहर में हुई मौत के मामलों में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। 2019 में जहां 1308 मामले दर्ज हुए थे वहीं 2020 में 1385 मामले सामने आए। इसके अलावा हत्या के प्रयास के मामलों में भी मामूली बढ़ोतरी ही देखी गई। एक साल पहले जहां 130 मामले दर्ज हुए थे वही कोरोना काल में इन मामलों के 133 केस दर्ज किए गए। हालांकि 2019 में चोरी के मुकाबले जहां 2907 दर्ज किए गए थे वहीं 2020 में चोरी के 2386 मामले ही दर्ज हुए। 

लूट के मामलों में भारी कमी आई 

2019 में लूट के 328 मामले थे जबकि 2020 में यह 119 दर्ज किए गए। इसके अलावा दंगे के मामले मे149 से 98 पर आ गए। हत्या के मामले भी 81 से घटकर 70 ही दर्ज हुए। 2019 में 360 मामले थे वहीं 2020 में अप्रैल के 247 मामले सामने आए। अहमदाबाद शहर में आत्महत्या के मामले में कमी देखी गई है 833 के मुकाबले 2020 में 725 ही केस दर्ज ही है लेकिन अहमदाबाद जिले में 110 की संख्या से बढ़कर आत्महत्या के मामले 135 सामने आए। अहमदाबाद जिले में हत्या के प्रयास के मामलों में कोई फर्क नहीं आया 2019 व 2020 दोनों वर्ष में 42 42 मामले ही दर्ज हुए।

chat bot
आपका साथी