Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना का कहर, 510 नए मामलाेें के बाद 19119 संक्रमित

Gujarat CoronavirusNews Update गुजरात में 510 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों मरीजों की संख्‍या 19119 तक पहुंच गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:08 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना का कहर, 510 नए मामलाेें के बाद 19119 संक्रमित
Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना का कहर, 510 नए मामलाेें के बाद 19119 संक्रमित

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में बीते 24 घंटे में 510 नए मामले सामने आने के बाद हडकंप मच गया है, पहली बार यहां इतने अधिक मामले सामने आये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार यहां एक दिन में 35 लोगों की मौत दर्ज की गयी और 344 लोग ठीक होने के बाद घर भेज दिये गये। राज्‍य मेंं अब तक कुुुल 19119 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 गुजरात सरकार के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,39,911 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 19,119 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में सामने आ रहे हैं, शुक्रवार को यहां 324 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटण और जामनगर में 6-6, वलसाड़ में 5, भावनगर और अमरेली में 4-4, खेड़ा, भरुच और सुरेन्द्र नगर में 3-3, डांग में 2, बनासकांठा, राजकोट, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटाउदयपुर, जूनागढ़, नवसारी और देवभूमि द्वारका में एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य सरकार के अनुसार गुजरात में अब तक 1190 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि कुल 13,011 लोग कोरोना से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 4918 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 63 की हालत नाजुक बतायी जा रही है और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। 4855 लोगों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 13,678 मामले सामने आए हैं। सूरत में 1942, वडोदरा में 1224, राजकोट में 120, भावनगर में 136, आणंद 106, गांधीनगर 381, बनासकांठा 132, अरवल्ली 118, मेहसाणा 147, महिसागर 116 और साबरकांठा 122 मामले सामने आए हैँ।

सूरत में श्रमिकों की कमी से व्‍यापारी परेशान, सरकार से कि क्वारंटाइन नियमों में छूट की मांग

 Swami Narayan Temple: 17 जून से खुलेंगे वड़ताल सहित स्वामी नारायण संप्रदाय के सभी मंदिर

chat bot
आपका साथी