Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले, 19119 संक्रमित; 1190 की मौत

Gujarat Coronavirus News Update गुजरात में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 500 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में एक दिन में 344 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:10 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले, 19119 संक्रमित; 1190 की मौत
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले, 19119 संक्रमित; 1190 की मौत

अहमदाबाद, संवाद सूत्र। गुजरात मे कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहें है। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नS 510 मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 500 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में एक दिन में 344 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

गुजरात सरकार की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना के कुल 2,39,911 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें से 19,119 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 510 मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। अकेले अहमदाबाद में 324 मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 67, वडोदरा में 45, गांधीनगर में 21, मेहसाणा में 9, पाटण और जामनगर में 6-6, वलसाड़ में 5, भावनगर और अमरेली में 4-4, खेड़ा, भरुच और सुरेन्द्र नगर में 3-3, डांग में 2, बनासकांठा, राजकोट, अरवल्ली, साबरकांठा, छोटाउदयपुर, जूनागढ़, नवसारी और देवभूमि द्वारका में एक-एक मामले सामने आए हैं।

राज्य सरकार के मुताबिक गुजरात में अभी तक 1190 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है अभी तक कुल 13,011 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। गुजरात में अभी 4918 एक्टिव केस हैं। जिसमें से 63 लोगों की हालत नाजुक हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। जबकि 4855 लोग की हालत स्थिर हैं। सरकार के मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 13,678 मामले सामने आए हैं। सूरत में 1942, वडोदरा में 1224, राजकोट में 120, भावनगर में 136, आणंद 106, गांधीनगर 381, बनासकांठा 132, अरवल्ली 118, मेहसाणा 147, महिसागर 116 और साबरकांठा 122 मामले सामने आए हैँ।

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 492 नए मामले सामने आये और 33 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 18,601 तक पहुंच गई है, 12,667 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जिन्‍हें घर भेजा जा चुका है और इस संक्रमण के कारण अब तक यहां 1155 लोगों की जान जा चुकी है।  

गौरतलब है कि गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आये थे, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 18117 तक पहुंच गयी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यहां कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1122 लोगों की मौत हुई थी।   

वहीं मंगलवार को यहां 415 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 29 मौतें दर्ज की गयी थी। जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 17632 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार मंगलवार तक 11894 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घर जा चुके थे और 1092 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। अनलॉक-1 में छूट देने के बाद से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार अब तक  2,21,610 लोगों की कोरोना की जांच करवा चुकी है। जिसमें से 17632 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी