Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 492 नए मामले, 18601 संक्रमित; 1155 की मौत

Gujarat Coronavirus News Update. राज्य में कोरोना कुल मामले 18601 हो गए हैं जिसमें 12667 ठीक / डिस्चार्ज और 1155 मौतें शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:54 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 492 नए मामले, 18601 संक्रमित; 1155 की मौत
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 492 नए मामले, 18601 संक्रमित; 1155 की मौत

अहमदाबाद, एएनआइ। पिछले 24 घंटों में गुजरात में 33 मौतें और 492 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामले 18,601 हो गए हैं, जिसमें 12,667 ठीक / डिस्चार्ज और 1155 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में बीते 24 घंटे में 485 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 18117 तक पहुंच गयी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बुधवार को यहां कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1122 लोगों की मौत हो चुकी है।   

गुजरात में मंगलवार को 415 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 29 मौतें दर्ज की गयी थी। जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 17632 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार मंगलवार तक 11894 लोग ठीक हो चुके थे जिन्‍हें घर भेज दिया गया और 1092 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। एक अच्‍छी खबर यह है कि गुजरात में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ गया है। एक दिन में रिकार्ड 1114 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से भेजा गया है। अनलॉक-1 में छूट देने के बाद से यहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

साबरमती सेन्ट्रल जेल का कैदी हुआ संक्रमित 

अहदमदाबाद की साबरमती सेन्ट्रल जेल में एक कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी जेल में दहशत का माहौल है। साबरमती जेल के पीआरओ पुलिस उपाधीक्षक डी.वी. राणा के अनुसार पॉजिटिव आये कैदी के संपर्क में आये 31 कैदियों की कोरोना जांच की जा चुकी है, फिलहाल उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। 

चक्रवात निसर्ग का कहर: पुणे में दो की मौत, तीन घायल; कई घर क्षतिग्रस्त

chat bot
आपका साथी