Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 423 नए मामले, 17217 संक्रमित

Gujarat Coronavirus News Update. गुजरात में सोमवार को कोरोना के 423 नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17217 हो गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:15 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:48 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 423 नए मामले, 17217 संक्रमित
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 423 नए मामले, 17217 संक्रमित

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में सोमवार को कोरोना के 423 नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई है।

गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 438 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 16794 तक पहुंच गयी। बता दें कि शनिवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 372 नये मामले सामने आये थे और 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी।  

गौरतलब है कि गुजरात में संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्‍य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 412 मामले सामने आये थे और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। 621 लोग स्‍वस्‍थ हुए थे, जिन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। राहत की बात यह है कि इस राज्‍य में रिकवरी रेट बढ़कर 56.43 प्रतिशत पर पहुंच गई है।  

गुजरात के अहमदाबाद में इस महामारी का प्रकोप सबसे ज्‍यादा देखा जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के 11881 मामले सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद शहर में कोरोना से 822 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 1565 मामले और 67 लोगों की मौत दर्ज की गई है, वड़ोदरा में 1009 मामले और 39 लोगों की मौत, भावनगर में 121 मामले और आठ की मौत, गांधीनगर में 261 मामले और 14 की मौत, राजकोट में 108 मामले और दो की मौत, महीसागर में 115 और दो की मौत, बनासकांठा में 107 मामले और पांच की मौत, मेहसाणा में 112 मामले और पांच की मौत दर्ज की गई है। 

chat bot
आपका साथी