Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 902 नए मामले

Gujarat Coronavirus News Update. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23259 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्‍या 1523 है। सूरत में संक्रमितों की संख्‍या 8115 है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:04 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 902 नए मामले
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 902 नए मामले

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 902 केस सामने आए, जबकि दस लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण के कुल केस 42808 हैं। अब तक मौतों की संख्‍या 2057 तथा अब तक स्‍वस्‍थ हुए लोगों की संख्‍या 29806 है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23259 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्‍या 1523 है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8115 तथा मौत का आंकड़ा 225 हो गया है। वडोदरा में अब तक कोरोना के 3126 केस सामने आए, जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है। गांधीनगर में 908 केस सामने आए, जबकि 35 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्‍य में 3 लाख 32 हजार लोगों को क्‍वारंटाइन में रखा गया है, जबकि अब तक 4 लाख 70 हजार 265 की जांच हो चुकी है।

गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 879 नए मामले सामने आये और 13 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 41,906 तक पहुंच चुकी है, 29,198 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हें और अब तक 2,047 मरीजों की मौत दर्ज की गयी है।

गुजरात में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 872 नए मामले सामने आये थे। शनिवार तक राज्‍य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया था और मौत का आंकड़ा दो हजार के पार था। सबसे ज्‍यादा मामले अहमदाबाद से सामने आ रहे हैं। इस शहर में अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं शुक्रवार को गुजरात में कोरोना संक्रमित 875 नए केस सामने आये थे, राज्‍य में इस महामारी के कारण 14 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। शुक्रवार तक राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 40 हजार 155 हो गई थी, जिनमें से 28183 स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके थे। जबकि 9948 मरीज सक्रिय थे और दो हजार 24 लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके थे। जबकि वीरवार तक राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 861 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 39,280 तक पहुंच गयी थी।

LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 2.54 लाख संक्रमित, मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार

chat bot
आपका साथी