Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले, 15205 संक्रमित; 938 की मौत

Gujarat Coronavirus News Update. गुजरात में बुधवार को भी 376 नए केस सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15205 हो गई।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:11 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले, 15205 संक्रमित; 938 की मौत
Coronavirus Gujarat Update गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले, 15205 संक्रमित; 938 की मौत

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी तो नहीं आ रही है, लेकिन स्थिरता बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना पांच सौ से कम ही मामले मिल रहे हैं। बुधवार को भी 376 नए केस सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई, हालांकि, एक्टिव केस 6,720 ही हैं। अब तक 938 लोगों की मौत भी हुई है।

गुजरात में मंगलवार को 361 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,829 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में यहां 27 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्‍या 915 हो गयी है।  

 बीते 24 घंटों में सामने आये मामलों में सबसे ज्‍यादा संक्रमित अहमदाबाद में पाये गये हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो अहमदाबाद से 251, सूरत से 36, साबरकांठा से आठ, गांधीनगर से सात, जामनगर से पांच, बनासकांठा, महीसागर और वलसाड़ में तीन-तीन, भावनगर, अरवल्ली, कच्छ और नवसारी में दो-दो, जूनागढ़, मेहसाणा, पंचमहाल, अमरैली, पाटण और राजकोट में एक-एक मामला सामना आया है। 

गुजरात सरकार के अनुसार राज्य में अभी तक 1,89,313 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 14,829 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक कुल 915 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात यह कि राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर 48.13 पर पहुंच गया है। कुल 7137 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है।

LIVE Coronavirus Maharashtra Update बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 2091 नये मामले, कुल संक्रमित 54758

chat bot
आपका साथी