Gujarat Coronavirus update: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 695 के सामने है जबकि 11 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 695 मरीज सामने आये हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 14 724 है जबकि अब तक 79 3028 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:19 PM (IST)
Gujarat Coronavirus update: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 695 के सामने है जबकि 11 लोगों की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 695 मरीज सामने आये हैं।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 695 मरीज सामने आये हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 14, 724 है जबकि अब तक 79, 3028 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,58, 797 लोगों को टीका लगाया गया राज्य में अब तक 18914643 टीके लगाए जा चुके हैं।

अहमदाबाद महानगर पालिका में 108 केस दर्ज किए गए जबकि मरने वालों की संख्या 3 रही है। वडोदरा में 99 केस मिले है, एक की मौत हो गई है , सूरत में 79 केस मिले हैं, एक की मौत, राजकोट में 32 केस मिले है, जामनगर में 18 केस मिले है, एक की मौत, जूनागढ़ में 11 केस मिले है, मौत का आंकड़ा शून्य है, वहीं गांधीनगर में भी कोरोना संक्रमण के आठ केस सामने आए है, जबकि मौत का आंकड़ा शून्य रहा है। विविध जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस प्रकार रहे- सूरत में कोरोना संक्रमण के 30 केस दर्ज किया गए। वडोदरा में 41 केस दर्ज किए गए हैं। राजकोट में 19 केस मिले हैं, , मेहसाणा में 19 केस मिले हैं, , अहमदाबाद में 5 मिले जबकि गांधीनगर में संक्रमण के 4 केस दर्ज किए गए हैं ।

chat bot
आपका साथी