Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Gujarat Rain राजकोट आणंद सूरत व अहमदाबाद सहित करीब डेढ़ सौ तहसीलों में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मध्य गुजरात के आणंद में पिछले चार घंटे में 173 मिलीमीटर बारिश हुई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:10 PM (IST)
Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से सौराष्ट्र, मध्य गुजरात, दक्षिण व उत्तर गुजरात में जोरदार बारिश हो रही है। राजकोट, आणंद, सूरत व अहमदाबाद सहित करीब डेढ़ सौ तहसीलों में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मध्य गुजरात के आणंद में पिछले चार घंटे में 173 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे शहर के आस-पास के गांव में पानी भर गया। भारी बारिश में तेज हवाओं के कारण एक 100 साल पुराना बड़ का पेड़ गिर गया तथा बिजली के तीन पोल भी गिर गए। सूरत में उकाई डैम से 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि बांध के जल स्तर को नियंत्रित रखा जा सके। पानी छोड़े जाने के कारण तापी नदी में तेज बहाव है। इस कारण कोजवे के 16 में से पांच दरवाजे खोलने पड़े हैं।

अहमदाबाद, द्वारका, मेहसाणा व गांधीधाम आदि शहरों में भी भारी बारिश हो रही है। शहरों में जगह-जगह पानी भर गया है। बाजार वह निचले इलाके तालाब बन गए। राजकोट में हुई भारी बारिश से रेस कोर्स रोड, कालवाड रोड व याग्निक रोड पर पानी जमा हो गया है। वाहन चालकों व राहगीरों को यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। राजकोट में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। पिछले दो दिनों से गुजरात में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। सवा सौ तहसीलों में भारी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद कई शहरों में राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें तैयार की गई हैं। अहमदाबाद में फायर ब्रिगेड की टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। पूर्व तथा पश्चिम विस्तार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है। धार्मिक नगरी द्वारका में भी भारी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। 

chat bot
आपका साथी