Corona Vaccine: गुजराती गायिका गीता रबारी को घर पर लगाया कोविड-19 टीका

Corona Vaccine गुजराती लोक गायिका गीता रबारी को कच्छ जिले के माधपार गांव में स्थित उनके घर पर कोविड-19 टीका लगाया गया। गायिका द्वारा इसकी तस्वीर साझा किए जाने के बाद विवाद पैदा हो गया जिसे देखते हुए प्रशासन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:05 PM (IST)
Corona Vaccine: गुजराती गायिका गीता रबारी को घर पर लगाया कोविड-19 टीका
गुजराती गायिका गीता रबारी को घर पर लगाया कोविड-19 टीका। फाइल फोटो

भुज, प्रेट्र। लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका गीता रबारी को कच्छ जिले के माधपार गांव में स्थित उनके घर पर कोविड-19 टीका लगाया गया। गायिका द्वारा इसकी तस्वीर साझा किए जाने के बाद विवाद पैदा हो गया, जिसे देखते हुए प्रशासन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रबारी ने इंटरनेट मीडिया पर अपने घर में सोफे पर बैठकर एक नर्स से टीका लगवाते हुए तस्वीर साझा की है। विवाद पैदा हो जाने के बाद गायिका ने अपनी तस्वीर हटा ली। इंटरनेट मीडिया में आई तस्वीर के आधार पर जिला प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि टीकाकरण के लिए गायिका को ज्यादा तरजीह दी गई, जिसके लिए हर किसी को ऑनलाइन स्लाट बुक कराने के बाद टीका सेंटर तक जाना होता है।

शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस भी थमाया गया है। कच्छ की डीडीओ भाव्या वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रविवार को जवाब सौंपने के लिए कहा गया था। उसके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 490 केस दर्ज किए गए, जबकि छह लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 11863 है, जबकि अब तक सात लाख 99012 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में अब तक कुल आठ लाख 19871 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में दो लाख 94583 लोगों को टीका लगाया गया राज्य में अब तक दो करोड़ 30392 टीके लगाए जा चुके हैं। अहमदाबाद महानगर पालिका में 62 केस दर्ज किए गए, जबकि मरने वालों की संख्या दो रही। वडोदरा में 51 केस, सूरत में 74 केस, राजकोट में 22 केस, जामनगर में 12 केस व एक की मौत, भावनगर में चार केस, जूनागढ़ में चार केस।गांधीनगर में भी संक्रमण के छह मामले सामने आए। 

chat bot
आपका साथी