कोरोना वैक्‍सीन की डोज देने में अग्रणी गुजरात, अब तक 7 करोड़ 2 लाख से अधिक की दी गई खुराक

Covid-19 Vaccination in Gujarat कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में ही कोरोना टीकाकरण करण अभियान जारी है। वहीं गुजरात का नाम टीके की पहली व दूसरी खुराक देने वाले अग्रणी राज्यों में है। अब तक 7 करोड़ 2 लाख 42222 डोज दी जा चुकी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 01:26 PM (IST)
कोरोना वैक्‍सीन की डोज देने में अग्रणी गुजरात, अब तक 7 करोड़ 2 लाख से अधिक की दी गई खुराक
गुजरात में अब तक कोरोना की 7 करोड़ 2 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी है

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए गुजरात में अब तक कोरोना की 7 करोड़ 2 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी है। टीके की पहली व दूसरी खुराक देने वाले अग्रणी राज्यों में गुजरात का स्थान है। राज्य में टीके के लिए योग्य (करीब साढ़े चार करोड़) सभी लोगों को सौ फीसदी को पहली डोज दी जा चुकी है।

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 22 और नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 26526 पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 816246 है। कोरोना से गुजरात में अब तक 10088 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 192 है इनमें से पांच वेंटिलेटर पर बताए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल बताते हैं कि राज्य में अब तक सभी आयु वर्ग के 4 करोड़ 46 लाख 49000 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना टीका की 7 करोड़ 2 लाख 42222 डोज दी जा चुकी है। राज्य में 18 से 45 वर्ष की उम्र के एक करोड़ 15 लाख को दोनों डोज लग चुकी है जबकि 45 से अधिक की उम्र के करीब सवा करोड़ लोग कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं। पिछले 24 घंटे में वडोदरा महानगर पालिका में सात, सूरत महानगर पालिका में 5, अहमदाबाद महानगर पालिका में 4 तथा वलसाड में कोरोना के चार केस सामने आए। राज्य में करीब ढाई करोड़ लोगों को पहली डोज लग चुकी है। प्रति मिलियन कोरोना की डबल डोज देने वाले राज्यों में गुजरात 7लाख 10880 डोज देकर अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल है। गुजरात के 15647 गांव, 504 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 31 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, तथा 67 तहसील में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दे दिया गया है। इन इलाकों में पहली डोज के टीकाकरण की सौ फ़ीसदी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी