Gujarat Budget Session 2021: लव जिहाद के शैतान पर कसी जाएगी लगाम, इसी सत्र में लाया जाएगा कानून

Gujarat Budget Session 2021 गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन शुरू होने से पहले ही गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि लव जिहाद के शैतान पर लगाम कसने के लिए विधानसभा के इसी सत्र में कानून लाया जाएगा।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:28 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:28 AM (IST)
Gujarat Budget Session 2021: लव जिहाद के शैतान पर कसी जाएगी लगाम, इसी सत्र में लाया जाएगा कानून
प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा लव जिहाद पर लगाम कसने के लिए इसी सत्र में कानून लाया जाएगा।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ( Pradeep Singh Jadeja) ने कहा है कि लव जिहाद (Love Jihad) के शैतान पर लगाम कसने के लिए गुजरात विधानसभा के इसी सत्र में कानून लाया जाएगा। गुजरात विधानसभा के बजट सत्र (Gujarat Budget Session 2021) के पहले दिन सदन शुरू होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा है कि लव जिहाद के नाम पर लड़कियों का शोषण नहीं होने देंगे। 

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव

 प्रेम जाल में फंसा कर विधर्मी युवक हिंदू व अन्य धर्म की लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं तथा बाद में उनका शोषण किया जाता है और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जाता है। गुजरात में साजिश के रूप में तथा जोर जबरदस्ती से किसी का भी धर्म परिवर्तन (Proselytism) नहीं कराया जा सके इसके लिए राज्य सरकार गंभीर है तथा इसी बजट सत्र में एक कानून लाया जाएगा धार्मिक संशोधन कानून (Religious Amendment Act) के तहत लव जिहाद को गंभीर अपराध बनाया जाएगा ताकि गुजरात में इस पर नियंत्रण लगाया जा सके। 

लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग

 भाजपा सांसद मनसुख वसावा भाजपा के विधायक शैलेश मेहता भाजपा के विधायक शशिकांत पंड्या सहित कई नेता गुजरात सरकार से लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग पहले ही कर चुके हैं। पंचायत में पालिका चुनाव प्रचार के दौरान खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी विधानसभा के बजट सत्र में लव जिहाद कानून लाने की घोषणा की थी

chat bot
आपका साथी