Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 14097 नए मामले, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी हुए संक्रमित

Coronavirus गुजरात में कोरोना वायरस के 14097 नए मामले सामने आए 6479 डिस्चार्ज हुए और 152 मौतें हुई हैं। कुल मामले 481737 हैं। सक्रिय मामले 107594 हैं। कुल 367972 रिकवर हुए। कोरोना से 6171 की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:56 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 14097 नए मामले, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी हुए संक्रमित
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती। फाइल फोटो

अहमदाबाद, एएनआइ। Nitin Patel Tests Covid Positive: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14097 नए मामले सामने आए, 6479 डिस्चार्ज हुए और 152 मौतें हुई हैं। कुल मामले 4,81,737 हैं। सक्रिय मामले 1,07,594 हैं। कुल 3,67,972 रिकवर हुए। कोरोना से 6,171 की मौत हुई है। इधर, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पटेल से पहले भी प्रदेश में कई नेता संक्रमित हो चुके हैं। इधर, प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई जिलों में भी नित नए मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13804 नए मामले सामने आए। इस दौरान 5618 लोग डिस्चार्ज हुए और 142 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में कुल मामले 4,67,640 हैं। कुल 3,61,493 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,00,128 हैं। प्रदेश में कुल 6,019 की कोरोना से अब तक मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल टीकाकरण 1,10,01,631 हुआ।

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में 12 सौ बेड के स्पेशल कोविड हास्पिटल का उद्घाटन किया। इसे टाटा संस और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की मदद से तैयार किया गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से गुजरात में 11 ऑक्सीजन पीएसए प्लांट लगाने की मंजूरी दी है। यही नहीं, कृभको सूरत के हजीरा व उतर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगा। शाह शुक्रवार से गुजरात की यात्रा पर हैं। उन्होंने अहमदाबाद में 900 कोविड बेड के उद्घाटन के बाद शनिवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड के पास टाटा संस एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से तैयार किये गये 12 सौ बेड के स्पेशल कोविड-हास्पिटल का उद्घाटन किया। इसमें 600 बेड आइसीयू के हैं। शाह ने गांधीनगर के कोलवडा आयुर्वेदिक हास्पिटल में एक ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया। इसकी क्षमता 280 लीटर पीएसए की है। शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से गुजरात में 11 ऑक्सीजन पीएसए प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है। अमित शाह ने 10 करोड़ रुपये की लागत से अपने लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी साधन उपलब्ध कराए हैं। इससे अहमदाबाद के 160, गांधीनगर के 100, साणंद, बावला, कलोल व गांधीनगर नगरपालिका के आठ लाख से अधिक लोगों को सुविधा मिल सकेगी। 

chat bot
आपका साथी