गुजरात कैडर के आईपीएस रजनीश राय को नहीं मिली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Gujarat cadre IPS Rajnish Rai. गुजरात कैडर के आईपीएस रजनीश राय को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति नहीं मिली है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:29 PM (IST)
गुजरात कैडर के आईपीएस रजनीश राय को नहीं मिली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
गुजरात कैडर के आईपीएस रजनीश राय को नहीं मिली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात कैडर के आईपीएस रजनीश राय ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। गृह मंत्रालय की ओर से उनकी अर्जी स्वीकार नहीं करने पर उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में अपील की, जिसके बाद केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। आगामी एक जनवरी 2019 को इस पर सुनवाई होगी।

गुजरात के सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच करते हुए आईपीएस रजनीश राय ने गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस डीजी वंजारा, आईपीएस अभय चूडास्मा व राजस्थान कैडर के आईपीएस दिनेश एमएन को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद देशभर में इसकी चर्चा हुई। राय ने एक शाॅर्ट नोट मुझे सेवानिवृत माना जाए लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा जताई लेकर गृह मंत्रालय ने उनकी अर्जी ठुकरा दी थी। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (केट) में अर्जी दी, जिस पर केंद्र व राज्य सरकार को जवाब-तलब करते हुए एक जनवरी तक इसकी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने 50 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद नियम के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी दी थी।

1992 बैच के आईपीएस रजनीश राय हाल आंध्र प्रदेश के चित्तुर में काउंटर इन्सर्जंसी एंड एंटी टेरेरिज्म में महानिरीक्षक पद पर तैनात हैं। 30 नवंबर, 2018 को कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने एक लाइन में अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इससे पहले वे शिलोंग में तैनात थे, जहां दो आतंकियों की मुठभेड की रिपोर्ट तैयार करने के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। गुजरात के अलावा वे झारखंड में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में भी तैनात रहे। यहां अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के चलते वे अधिक समय यहां भी नहीं रहे।  

chat bot
आपका साथी