सेवानिवृत्त के तीन साल बाद भी नहीं मिली ग्रेच्युटी व पेंशन तो लिखी ये बात

नरेश रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी व पेंशन की बकाया रकम के 14 लाख रुपये हासिल करने के लिए वे कई बार बोर्ड व सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुके हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:34 PM (IST)
सेवानिवृत्त के तीन साल बाद भी नहीं मिली ग्रेच्युटी व पेंशन तो लिखी ये बात
सेवानिवृत्त के तीन साल बाद भी नहीं मिली ग्रेच्युटी व पेंशन तो लिखी ये बात

अहमदाबाद, जेएनएन। वडोदरा के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने तीन साल सरकारी विभागों के धक्के खाने के बाद भी ग्रेच्युटी, पेंशन व अन्य बकाया रकम नहीं मिलने पर गुजरात ग्राम गृह निर्माण बोर्ड के निदेशक को स्टांप पर पत्र लिखकर उसकी बाकी रकम भाजपा के फंड में जमा करा देने को कहा है। उनका आरोप है कि भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उसको बकाया रकम नहीं मिल पाई है।

वडोदरा के वाघोडिया रोड स्थित महालक्ष्मी सोसायटी में रहने वाले नरेश कुमार ठाकोर लाल सोनी गुजरात गृह निर्माण बोर्ड में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी व पेंशन की बकाया रकम के 14 लाख रुपये हासिल करने के लिए वे कई बार बोर्ड व सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुके हैं। तीन साल बाद भी रकम नहीं मिलने पर उन्होंने बोर्ड निदेशक मुलूभाई वेरा को स्टांप पर पत्र लिखकर कहा है कि उसकी बकाया 14 लाख की रकम भाजपा के फंड में जमा करा दें तथा उसमें से जरूरत पड़े तो भ्रष्ट अधिकारियों के संतानों की शादी में खर्च कर दें।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी तथा ना ही कोई विभागीय जांच हुई है। उनके खिलाफ कभी भ्रष्टाचार या अन्य कोई आरोप नहीं लगे फिर भी पेंशन के बाद उनके हक की रकम सरकारी अधिकारियों की भ्रष्ट आचरण के कारण नहीं मिल पाई, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।  

chat bot
आपका साथी