Gujarat: पुलिस पर युवती को भगाने का आरोप, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Gujarat शाहीबाग में रहने वाली एक युवती ने शाहीबाग पुलिस थाने के निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों पर उसकी छोटी बहन को आणंद के हैदर नाम के युवक के साथ भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:48 PM (IST)
Gujarat: पुलिस पर युवती को भगाने का आरोप, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस पर युवती को भगाने का आरोप, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Gujarat: गुजरात में अहमदाबाद के पॉश इलाके शाहीबाग में रहने वाली एक युवती ने शाहीबाग पुलिस थाने के निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों पर उसकी छोटी बहन को आणंद के हैदर नाम के युवक के साथ भगाने का आरोप लगाया है। शाहीबाग की एक य़ुवती ने जॉन 4 के पुलिस उपायुक्त राजेश गढीया को सौंपी अपनी शिकायत में बताया कि शाहीबाग पुलिस थाने के निरीक्षक के डी जाडेजा व उप निरीक्षक पूनम चौधरी व दो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी छोटी बहन को शाहीबाग पुलिस थाने से सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाने के बहाने आणंद ले जाकर छोड़ दिया। उसने अपनी शिकायत में बताया कि इससे पहले जब 15 मार्च, 2021को उन्होंने उसकी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच कर उसके आणंद में होने का पता लगाया। यहां वह हैदर नाम के एक युवक के साथ रह रही थी। पुलिस के साथ गए परिजनों ने जब वहां जाकर उससे मुलाकात की तो उसका स्वभाव पूरी तरह बदला हुआ था। अहमदाबाद पुलिस उसे अपने साथ लाई तथा शाहीबाग पुलिस थाना पर रखा।

शाहीबाग थाने के पुलिस निरीक्षक जाडेजा से जब पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य मिलने पहुंचे तो उन्होंने परिवार को धमकाया और उन्हें बड़ी बहन से उसे मिलने भी नहीं दिया। दो पुलिसकर्मियों के साथ उसकी छोटी बहन को सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाने के बहाने रवाना किया तथा वे उसे आणंद में हैदर के साथ छोड़ आए। आरोप है कि आणंद से उसकी बहन को अहमदाबाद लाने तक पुलिस व आरोपितों के बीच कोई बातचीत हुई। इसके चलते जाडेजा का रुख इस मामले में पूरी तरह बदल गया। उधर, पुलिस निरीक्षक जाडेजा का कहना है कि उसकी बहन ने पहले हैदर के साथ प्रेम विवाह किया तथा बाद में उसे छोड़कर उसने हैदर के साथ ही कार्यालय में काम करने वाले नडियाद के जय नामक लड़के के साथ विवाह कर लिया। कुछ दिनों बाद ही उसने जय पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ दिया तथा फिर से हैदर के साथ आकर रहने लगी।

पुलिस का कहना है कि युवती का दो बार विवाह हो चुका है तथा वह अपनी मर्जी से हैदर के साथ रह रही है, वह हैदर के साथ शादी कर चुकी है लेकिन पुलिस के पास उसके विवाह के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है। पुलिस को कुछ ऐसे कागजात दिखाए गए हैं, जिससे उसकी शादी होने की पुष्टि होती है। उधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने हैदर और उसके परिजनों के साथ लेनदेन कर उसकी बहन को फिर वहां छोड़ दिया। पुलिस ने इस आरोप पर बताया कि युवती ने जब वापस आणंद जाने की बात कही तो उसका कहना था कि उसे अपने परिजनों से भय है तथा वह आणंद जाना चाहती है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद होने के कारण वह नहीं जा सकती, इसलिए पुलिस में उसके आणंद जाने की व्यवस्था की। 

chat bot
आपका साथी