Gujarat: सूरत में हीरा व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या

Suicide In Surat गुजरात के सूरत में हीरा व्‍यापारी कुमारपाल नटवरलाल शाह की आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 03:57 PM (IST)
Gujarat: सूरत में हीरा व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या
Gujarat: सूरत में हीरा व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Suicide In Surat: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव आने पर सूरत के एक 63 वर्षीय हीरा व्‍यापारी ने ट्रेन के नीचे आकर आत्‍महत्‍या कर ली। व्‍यापारी शुक्रवार सुबह घर से एक्टिवा लेकर निकला था। राजधानी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। कोरोना संक्रमण के चलते किसी व्‍यापारी के आत्‍महत्‍या करने की यह पहली घटना है। सूरत के नानपुरा इलाके में रहने वाले कुमारपाल नटवरलाल शाह हीरा उद्योग के साथ जुड़े थे। कुछ दिन पहले उन्हें बुखार की शिकायत हुई, जिसका वे उपचार करा रहे थे। इसी बीच, कोरोना टेस्‍ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसका उपचार शुरू कर दिया गया था।

शुक्रवार सुबह अचानक कुमार पाल अपनी एक्टिवा लेकर घर से निकल गए। जब काफी देर तक वे नहीं आए तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की। कुमार पाल जो एक्टिवा लेकर निकले थे, वह उधना रेलवे स्‍टेशन के बाहर पड़ी मिली तथा नजदीक ही रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा मिला। मृतक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि कोरोना पॉजिटिव आने से वे मानसिक रूप से टूट गए हैं तथा अपनी जिंदगी से हारकर यह कदम उठा रहे हैं। राजधानी ट्रेन की टक्‍कर से उनके मुंह व शरीर के अन्‍य भागों पर गहरी चोट के निशान आए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक व्‍यापारी की पत्‍नी व पुत्र मुंबई में रहते थे, उनके बीमार होने की सूचना मिलने के बाद वे दोनों सूरत आ गए थे तथा पिता के घर के नजदीक की वह सोसायटी में एक फ्लैट लेकर किराए से रह रहे थे। 

इधर, गुरुवार शाम तक बीते चौबीस घंटों के आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना के 22580 मामले सामने आ चुके थे, जबकि अब तक 1507 लोगों की मौत हुई। सूरत में अब तक 7038 मामले सामने आए, जबकि मौत का आंकड़ा 208 हो चुका है। गुजरात के सूरत में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 308 मामले सामने आए हैं, जबकि राज्‍य में बीते चौबीस घंटे में कुल 861 मामले प्रकाश में आए। राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39280 पहुंच गई, जबकि मौत का आंकड़ा 2010 को छू गया। 

chat bot
आपका साथी