Coronavirus Gujarat Update: IIM अहमदाबाद परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित, गुजरात में 1790 नए मामलों की पुष्टि

Gujarat Coronavirus News Update गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद के परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 1790 नए माले सामने आये हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 11:17 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 11:17 AM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: IIM अहमदाबाद परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित, गुजरात में 1790 नए मामलों की पुष्टि
बीते दो दिनों में आईआईएम में कोरोना के 23 केस सामने आए हैं।

अहमदाबाद,  जागरण संवाददाता। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद के परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। बीते दो दिनों में आईआईएम में कोरोना के 23 केस सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण कोविड-19 वायरस के नये स्ट्रेन तथा स्थानीय निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को माना जा रहा है। 

 अकेले अहमदाबाद में पिछले दो दिन में 500 नये केस सामने आए जबकि गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1790 केस सामने आए। भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के परिसर को 23 केस सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित कर दिया गया है। पिछले दो दिन में जांच के दौरान पहले 10 के सामने आए तथा उसके बाद आसपास के ब्लॉक के छात्रों की जांच की गई तो तेरह और नए केस सामने आए। गुजरात में कोरोना संक्रमण के अब तक दो लाख 92169 के सामने आ चुके हैं जबकि 4466 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चलते गुजरात में 8 लोगों की मौत हुई है जो 24 घंटे में दोगुनी हुई है। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट से बड़ोदरा सहित बड़े शहरों में कोरोना के 70% के सामने आ रहे हैं।

राज्य में एक बार फिर कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 8825 के पार चली गई है। करुणा के चलते गुजरात में आत्महत्या की दर में करीब 7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट तथा सूरत शहर के आत्महत्या के आंकड़ों में पता चलता है कि 2018 -19 तथा 2019 -20 के आंकड़ों में इजाफा होता नजर आ रहा है। अहमदाबाद में जहां आत्महत्या के 74 मामले बढ़े हैं वहीं बड़ोदरा में 50 राजकोट में 18 तथा सूरत में आत्महत्या के 8 मामले बड़े हैं। अहमदाबाद मैं आत्महत्या के 717 केस हुए थे जो अब बढ़कर छात्रों 791 हो गए। इसी तरह वडोदरा में 219 से 269 राजकोट में 403 से 421 तथा सूरत में 799 से 800 साल के हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी