Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1404 नए मामले और 12 की मौत

Coronavirus Ahamdabad News Update गुजरात में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 16716 है जबकि 91 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 3431 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:14 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:55 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1404 नए मामले और 12 की मौत
गुजरात में 1411 नए मरीज, 10 की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1404 मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16716 है, जबकि 91 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 3431 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना के अब तक कुल केस 134 623 हो गए हैं। इनमें से 114 576 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। अकेले अहमदाबाद में कोरोना से 36456 लोक संक्रमित हो गए थे। इनमें से 30345 लोक स्वस्थ होकर घर लौट गए, जबकि 1807 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। सूरत में कोरोना संक्रमण के 28560 केस हैं। इनमें से 25181 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए, जबकि 763 लोगों की मौत हुई है। वडोदरा में कोरोना संक्रमण के 118 24 केस हो गए हैं, जबकि 984 4 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राजकोट में कोरोना के 8952 केस हैं, जिनमें से 7287 स्वस्थ हुए हैं, वही जामनगर में कोरोना के 5906 के सामने आए जिनमें से 5499 स्वस्थ हो चुके हैं।

गुजरात में बीते 24 घंटों में 1411 नए कोरोना रोगियों की पहचान हुई है और 10 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान चली गयी। राज्‍य में कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,33,219 तक पहुंच चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक 1,13,140 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 3,419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 16,660 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

  अहमदाबाद में सबसे अधिक 36246 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मौत के आंकड़े भी अहमदाबाद में सबसे अधिक 1804 दर्ज किए गए हैं। सूरत में कोरोना संक्रमण के 28258 मामले सामने आए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 758 है। वडोदरा में कोरोना संक्रमण के 11683 मामले हो चुके हैं वही मौत का आंकड़ा 181 है। राजकोट में कोरोना के 8804 के सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 136 बतायी गयी है।

chat bot
आपका साथी