Coronavirus : गुजरात में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा पहली बार 12000 के पार, वडोदरा की मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12206 मामले सामने आए। 4339 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इन्‍हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल मामलों की संख्‍या 428178 हो गई है। इनमें से अब तक 346063 लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:33 PM (IST)
Coronavirus : गुजरात में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा पहली बार 12000 के पार, वडोदरा की मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला
अहमदाबाद में जीएमडीसी मैदान तथा काकरिया फुटबॉल मैदान पर ड्राइव थ्रू आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू की जा चुकी।

 अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में पहली बार 12 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए और 121 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 76,500 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,206 मामले सामने आए। 4,339 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इन्‍हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल मामलों की संख्‍या 4,28,178 हो गई है। इनमें से अब तक 3,46,063 लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। 

3200 कैदियों का आरटी-पीसीआर किया जा रहा 

बीते दिन गुजरात में कोरोना के 11,403 नए मामले सामने आए थे और 117 मौतें हुईं। इस दौरान 4179 रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 68,754 हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच, साबरमती जेल में पिछले एक सप्ताह में 55 कैदी और चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। साबरमती जेल के पुलिस अधीक्षक डीवी राणा के मुताबिक, संक्रमित कैदियों में ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें अदालतों ने हाल ही में उनके मामलों में सुनवाई करते हुए जेल भेजा है।करीब 3200 कैदियों का आरटी-पीसीआर किया जा रहा है। 

वडोदरा की मस्जिद को कोविड सेंटर में बदला

गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वडोदरा की जहांगीरपुरा मस्जिद को 50 बेड के कोविड सेंटर में तब्‍दील कर दिया है। ऑक्‍सीजन और मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए मस्जिद प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया। मस्जिद के ट्रस्‍टी ने बताया कि माह रमजान में मानवता की सेवा के लिए इससे बेहतर क्‍या हो सकता था, इसलिए हमने इसे कोविड मरीजों की सुविधा के लिए बदलने का फैसला लिया।  

26 शैक्षणिक स्थलों पर होगा आरटी पीसीआर टेस्ट

गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब राज्य के 26 शैक्षणिक स्थलों पर आरटी पीसीआर टेस्ट का फैसला किया है। टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ लोगों को इसकी तुरंत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में 26 शैक्षणिक संस्थानों पर आरटी पीसीआर का टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग यहां से टेस्ट के सैंपल एकत्र करेगा और उसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपेगा। अहमदाबाद में जीएमडीसी मैदान तथा काकरिया फुटबॉल मैदान पर पहले से ही ड्राइव थ्रू आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू की जा चुकी है। यहां कार में बैठे बैठे लोग अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी