Gujarat Budget Session 2021: सत्र शुरू होने से पहले महंगाई का विरोध, साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक गुलाब सिंह राजपूत

Gujarat Budget Session 2021 देश में बढ़ रही महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों का विरोध करने के लिए कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह राजपूत साइकिल से विधानसभा पहुंचे। गुलाब सिंह महंगाई तथा बेरोजगारी के स्लोगन लिखे बैनर तथा तख्ती लेकर अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:34 PM (IST)
Gujarat Budget Session 2021: सत्र शुरू होने से पहले महंगाई का विरोध, साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक गुलाब सिंह राजपूत
कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह राजपूत महंगाई का विरोध करते हुए साइकिल से विधानसभा पहुंचे।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र (Gujarat Budget session 2021) शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह राजपूत (MLA Gulab Singh Rajput) महंगाई का विरोध करते हुए साइकिल से विधानसभा पहुंचे। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गुलाब सिंह राजपूत ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों (Petrol Diesel Price) के विरोध में साइकिल से ये यात्रा की।

 विधायक गुलाब सिंह राजपूत ने कहां की पेट्रोल व डीजल में 2-4 रु बढ़ने तथा रसोई गैस में पांच -10 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के नेता गैस सिलेंडर लेकर तथा बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर उतर जाया करते थे लेकिन आज पेट्रोल सौ के पार चला गया तथा रसोई गैस के दाम आम आदमी के बस से बाहर हो गए हैं।

  भाजपा की केंद्र सरकार तथा गुजरात सरकार महंगाई को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। गुलाब सिंह राजपूत गांधीनगर स्थित अपने सरकारी आवास से महंगाई तथा बेरोजगारी के स्लोगन लिखे बैनर तथा विरोध की तख्ती लेकर अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए। सचिवालय परिसर के सुरक्षा दरवाजे  पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन बाद में साइकिल लेकर विधानसभा तक पहुंचने की मंजूरी दे दी। गुलाब सिंह ने कहां की कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता से जुड़े मुद्दों को उठाती रहेगी

बता दें कि गुजरात सरकार का बजट सत्र आज (1 मार्च) से शुरू हो रहा है , लेकिन वित्त मंत्री नितिन भाई पटेल 3 मार्च को विधानसभा में अपना बजट मोबाइल ऐप के जरिए पेश करेंगे। पंचायत एवं पालिका चुनाव का परिणाम  2 मार्च को  घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी