Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 919 नए मामले, अब तक 2091 लोगों की मौत

Coronavirus गुजरात में कोरोना के चलते वीरवार तक 2091 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कोरोना वायरस के 919 नए मामले सामने आए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 919 नए मामले, अब तक 2091 लोगों की मौत
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 919 नए मामले, अब तक 2091 लोगों की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus: गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के कुल केस 45 हजार 567 हो गए हैं। राज्‍य में कोरोना के चलते अब तक 2091 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कोरोना के 919 नए केस सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद व सूरत में पांच-पांच लोगों की मौत दर्ज की गई। गुजरात में अब तक 32174 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए, जबकि 11302 लोग उपचाराधीन है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23780 है, जिनमें से 18627 लोग स्‍वस्थ हो चुके हैं। जबकि अब तक 1533 की मौत हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8907 है, जिसमें से 5628 है जबकि 240 की मौत हो चुकी है।

गांधीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 991 है, जिनमें से 689 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है। राजकोट में संक्रमितों की संख्‍या 818 है, जबकि मौत का आंकड़ा 77 तथा वडोदरा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3353 व मरने वालों की संख्‍या 54 है। गुजरात में करीब पांच लाख लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 45567 संक्रमित पाए गए। राज्‍य में तीन लाख 56 हजार को क्‍वारंटाइन कर रखा गया है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 925 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं। 31346 डिस्चार्ज और 2081 लोगों की मौत सहित राज्य में कुल मामलों संख्या बढ़कर 44648 हो गई। गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 915 नए मामले सामने आये और 14 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 43,723 तक पहुंच चुकी है, 30,555 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। अब तक 2,071 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। 

chat bot
आपका साथी