Coronavirus: अहमदाबाद में बनेगा 900 बेड का कोविड अस्‍पताल, केंद्र भेजेगा 25 डॉक्टर व 75 पैरामेडिकल स्टॉफ

Gujarat Coronavirus गुजरात में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने केंद्र से मदद मांगी थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। केंद्र गुजरात में 25 डॉक्टर व 75 पैरामेडिकल स्टाफ भेजेगा।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:26 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:32 AM (IST)
Coronavirus: अहमदाबाद में बनेगा 900 बेड का कोविड अस्‍पताल, केंद्र भेजेगा 25 डॉक्टर व 75 पैरामेडिकल स्टॉफ
अहमदाबाद में 900 बेड का कोविड अस्‍पताल बनाया जाएगा

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीआरडीओ (DRDO) के जरिए अहमदाबाद में 900 बेड का कोविड अस्‍पताल (COVID hospital in Ahmedabad) बनाने का फैसला किया है। केंद्र 25 डॉक्टर व 75 पैरामेडिकल स्टॉफ भेजेगा जो यहां अपनी सेवाएं देंगे। गुजरात में कोरोना संक्रमण बेकाबू होते देख गुजरात सरकार ने केंद्र से मदद मांगी थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। 

 केंद्र गुजरात में 25 डॉक्टर व 75 पैरामेडिकल स्टाफ भेजेगा जो गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में बनाए जाने वाले आपातकालीन कोविड-19 अस्‍पताल में अपनी सेवाएं देंगे। डीआरडीओ इसे अपने संसाधनों से विकसित करेगा और यह करीब 900 बेड का होगा। इसमें आईसीयू ऑक्सीजन तथा कोविड-19  के इलाज के लिए जरूरी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जरूरत पड़ने पर इसमें 500 बेड और बढ़ाए जा सकते हैं। अभी अस्‍पताल आगामी 2 सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया था कि गुजरात के पास महामारी से लड़ने के सभी साधन उपलब्ध है लेकिन चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। इसी कमी को देखते हुए केंद्र ने डीआरडीओ के जरिए यह 900 बेड का अस्‍पताल तथा चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ भेजने का फैसला किया। 

गौरतलब है कि गुजरात में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8920 नए मामले सामने आए और 94 मौतें दर्ज की गई। 3,387 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो गए। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्‍या 3,84,688 हैं। अब तक कुल 3,29,781 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। जबकि 49,737 मरीज सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक राज्‍य में कुल 5,170 लोगों की मौत हो चुकी  है। इससे पहले वीरवार को प्रदेश में कोरोना के 8152 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। 3023 मरीज डिस्चार्ज हुए और 81 मौतें दर्ज हुईं थीं।

chat bot
आपका साथी