Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 879 नए मामले, 13 और की मौत

Coronavirus गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 41897 हो गए हैं। अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 2047 है। राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मामले 10661 हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:22 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 879 नए मामले, 13 और की मौत
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 879 नए मामले, 13 और की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus: गुजरात में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 879 मामले सामने आए, जबकि 13 और लोगों की मौत हुई है। रविवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 41897 हो गए हैं। अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 2047 है। राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मामले 10661 हैं, वेंटीलेटर परा 67 तथा स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्‍या 29189 है। इससे पहले शनिवार को गुजरात में 872 नए मामले मिले। गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 40 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया है। अकेले अहमदाबाद में कोरोना वायरस के चलते डेढ़ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को बीते चौबीस घंटे में गुजरात में कोविड 19 से संक्रमित 875 नए केस सामने आए, जबकि कोरोना से राज्‍य में 14 और लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 40 हजार 155 हो गई है, जिनमें से 28183 स्‍वस्‍थ होकर घर लौट गए। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 9948 एक्टिव केस हैं, जबकि दो हजार 24 लोग इस महामारी में दम तोड़ चुके हैं। गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 861 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 39,280 तक पहुंच गयी है।

गुजरात सरकार के अनुसार अब तक 27,742 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है और 2010 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी भी इन दिनों इस महामारी से जूझ रहे हैं हालांकि उनकी हालत में अब सुधार बताया गया है। सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण उन्‍हें वेंटीलेशन पर रखा गया है। अस्‍थमा मरीज होने के कारण उनके फेफड़ों पर कोविड 19 का असर देखा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

chat bot
आपका साथी