धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, गुजरात में हुआ 400 करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की गुजरात में 400 करोड़ रुपये के सोने व चांदी के गहने बिके। अकेले अहमदाबाद में ही सवा सौ करोड़ का कारोबार हुआ। चालू वर्ष में गुजरात में सोने का भाव 49300 रुपये रहा वहीं चांदी 66300 रु प्रति किलो के भाव पर बिकी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 01:17 PM (IST)
धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, गुजरात में हुआ 400 करोड़ का कारोबार
गुजरात में धनतेरस पर 400 करोड़ रुपये के सोने व चांदी के गहने व जेवरात बिके।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में धनतेरस पर 400 करोड़ रुपये के सोने व चांदी के गहने व जेवरात बिके। जबकि अकेले अहमदाबाद में सवा सौ करोड़ का कारोबार हुआ। वेतन व भत्ते जमा होते ही मंगलवार शाम को महिला - पुरुष बड़ी मात्रा में सोनी बाजार में उमड़े। सरखेज गांधीनगर हाइवे, सीजी रोड व रिलीफ रोड पर बने ज्वैलर्स शोरूम में देर रात तक भीड़ देखी गई। सूरत, अहमदाबाद, राजकोट में हीरा, प्लेटिनम के गहनों की भी खासी मांग रही।

राज्य में पुष्य नक्षत्र व धनतेरस पर सोने चांदी के गहने, हीरे के जेवरात, हीरा, सोने चांदी के सिक्के व प्लेटिनम की खरीद का चलन है। अकेले धनतेरस के पर्व पर अहमदाबाद में सवा सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मंगलवार सुबह से ही महिला पुरुष सोने व चांदी की खरीद कर धनतेरस के पर्व को साधने के लिए बाजार में सोने चांदी के शोरुम व दकानों पर खरीद के लिए जाने लगे थे। अहमदाबाद में तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, एबी ज्वैलर्स, सूरत के कलामंदिर ज्वैलर्स, चारु ज्वैलर्स, कल्याण व तनिष्क के सूरत शोरूम पर भी बड़ी संख्या में लोग सोने चांदी के गहने खरीदने पहुंचे। शाम तक सोने चांदी के बाजार में सौ करोड़ से कम की खरीद हुई लेकिन देर शाम तक बाजार ने सवा सौ करोड़ रुपये की चांदी कर ली।

अकेले अहमदाबाद में सवा सौ किलो सोने व करीब एक हजार किलो चांदी का कारोबार हुआ। इसके अलावा कपडा, जूते, गिफ्ट शॉप तथा सजावटी सामान की दुकानों पर भी खूब रौनक रही। गुजरात में करीब चार सौ करोड़ रुपये का सोना, चांदी, प्लेटिनम व हीरा का कारोबार हुआ। गुजरात में अगस्त 2021 में सोने का भाव 55 से 57 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। वर्ष 2019 में गुजरात में प्रति दस ग्राम सोने का भाव करीब 38923 रुपये था लेकिन उत्तरोत्तर इसका भाव लगातार बढ़ता रहा। चालू वर्ष में गुजरात में सोने का भाव 49300 रुपये रहा वहीं चांदी 66300 रु प्रति किलो के भाव पर बिकी। देश के अन्य राज्यों में भी सर्राफा कारोबार भी खूब बिक्री हुई महाराष्ट्र में धनतेरस पर 15 सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जबकि दिल्ली में एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की खबर है।

chat bot
आपका साथी