Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 3187 नए मामले, कोचिंग क्‍लास में पांच सौ बच्‍चे एकत्र करने पर संचालक गिरफ्तार

Coronavirus गुजरात में कोरोना से अब तक सात लाख 91 हजार 657 लोग संक्रमित हुए जिनमें से सात लाख 13 हजार 65 स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए। सोमवार को गुजरात में दो लाख 17 हजार 513 टीके लगाए गए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 09:22 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 3187 नए मामले, कोचिंग क्‍लास में पांच सौ बच्‍चे एकत्र करने पर संचालक गिरफ्तार
गुजरात में कोरोना के 3187 नए मामले और 45 लोगों की मौत। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3187 केस सामने आए, जबकि 45 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, राजकोट में कोचिंग क्लास में पांच सौ बच्चे एकत्र करने पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 9305 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में हाल सक्रिय केसों की संख्या 68 हजार 971 है। कोरोना से अब तक राज्य में 9621 की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से अब तक सात लाख 91 हजार 657 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से सात लाख 13 हजार 65 स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए। सोमवार को गुजरात में दो लाख 17 हजार 513 टीके लगाए गए। अब तक एक करोड़ 56 लाख 01373 टीके लग चुके हैं। राज्‍य में स्‍वस्‍थ होने की दर 90.07 प्रतिशत हो गई है। अहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 459 केस व आठ की मौत दर्ज की गई, जबकि सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 181 केस व दो की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 337 केस व तीन की मौत , राजकोट महानगर पालिका में 152 केस व एक मौत, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 87 केस व एक की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 63 केस व एक की मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 66 केस व एक की मौत तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आए।

गुजरात के विविध जिलों में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार हैं। राजकोट जिले में 123 केस, वडोदरा में 118, बनासकांठा में 110, साबरकांठा में 105, पंचमहाल में 101, कच्‍छ में 89, खेडा में 87, पोरबंदर में 87, सूरत में 86, भरुच में 81, जूनागढ़ में 74, आणंद में 73, जामनगर जिला में 52, महीसागर में 52, अमरेली में 47, पाटण में 47, मेहसाणा में 46, नर्मदा में 46, नवसारी में 46, गीरसोमनाथ में 43, वलसाड में 42, देवभूमि द्वारिका में 41, अरवल्‍ली में 39, दाहोद में 29, गांधीनगर में 25, सुरेंद्रनगर में 18, अहमदाबाद जिला में 16, तापी में 13, मोरबी में 11, बोटाद में नौ, छोटा उदेपुर में ठ तथा डांगमें सबसे कम सात मामले हैं। 

कोचिंग क्‍लास में पांच सौ से अधिक बच्‍चे एकत्र,संचालक गिरफ्तार

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गुजरात अभी उबरा भी नहीं है कि महामारी की गाइडलाइन के उल्‍लंघन के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। राजकोट के जसदण में एक कोचिंग क्‍लास में पांच सौ से अधिक बच्‍चों को एक ही हॉल में एकत्र करने के मामले में पुलिस ने इसके संचालक को गिरफ्तार किया है। गुजरात के राजकोट जिले के जसदण में अल्‍फा नाम से चलने वाले कोचिंग सेंटर व हॉस्‍टल के संचालक जयसुख सांखलवा करीब 550 बच्‍चों को एक ही हॉल में एकत्र कर जवाहर नवोदय विद्यालय व बालाछडी सैनिक विध्‍यालय की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग दे रहे थे। इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने यहां छापा मारकर जयसुख को महामारी एक्‍ट, आईपीसी व पुलिस के परिपत्र का उल्‍लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपनिरीक्षक जे एच सिसोदिया ने बताया कि यहां विद्यार्थी बिना मासक, शारीरिक दूरी रखे बिना ही एक हॉल में एकत्र थे। जयसुख ने मीडिया को बताया कि वह 15 मई से यह कोचिंग चला रहा है तथा अभिभावकों ने ही बच्‍चों को अपनी मर्जी से यहां पढ़ने व रहने के लिए भेजा है।

विवाह व बैंक में गाइडलाइन की धज्जियां

पंचमहाल जिले की गोधरा तहसील के कांकणपुर गांव में एक विवाह समारोह में युवक युवती बिना मास्‍क डीजे की ताल पर झूमते नजर आए। गांव की महिला सरपंच में इनमें शामिल थीं। विवाह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने केस दर्ज कर 20 लोगों की धरपकड़ की। उधर द्वारिका के बैंक ऑफ बडौदा में लोग शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखे बिना बैंक के सामने भीड लगाकर खडे नजर आए तो अहमदाबाद में वैक्‍सीन सेंटर पर लोग कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों की धज्जियां उडाते नजर आए।

chat bot
आपका साथी