Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 2869 नए मामले और 33 लोगों की मौत

Coronavirus गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2869 केस सामने आए जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 9302 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में हाल सक्रिय केसों की संख्या 49 हजार 082 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:27 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 2869 नए मामले और 33 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना के 2869 नए मामले और 33 लोगों की मौत। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा आठ लाख के पार चला गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2869 केस सामने आए, जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 9302 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में हाल सक्रिय केसों की संख्या 49 हजार 082 है। कोरोना से अब तक राज्य में 9734 की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से अब तक आठ लाख 866 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से सात लाख 42 हजार 050 स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए। गुरुवार को गुजरात में दो लाख 26 हजार 603 टीके लगाए गए। अब तक राज्‍य में एक करोड़ 60 लाख 50096 टीके लग चुके हैं।

अहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 338 केस आए व छह की मौत दर्ज की गई, जबकि सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 208 केस व दो की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 375 केस व दो की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 115 केस व एक की मौत, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 38 केस व एक की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 31 केस, एक की मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 97 केस तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए हैं।

गुजरात के विविध जिलों में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले इस प्रकार हैं। सूरत जिला में 115 केस, वडोदरा में 155, जूनागढ़ में 96 केस, पोरबंदर में 86, भरूच में 74, पंचमहल में 73, गीर सोमनाथ में 69, साबरकांठा में 68, अमरेली में 67, बनासकांठा में 67, मेहसाणा में 65, खेडा में 63, देवभूमि द्वारिका में 58, नवसारी में 58, राजकोट में 58, कच्‍छ में 57, आणंद में 48, महीसागर में 45, वलसाड में 41, पाटण में 35, अरवल्‍ली में 33, सुरेंद्रनगर में 33, जामनगर में 31,गांधीनगर में 30, नर्मदा में 28, दाहोद में 22, भावनगर में 19, अहमदाबाद जिला में 14, छोटा उदेपुर में 12, मोरबी में नौ, तापी में आठ , बोटाद में दो तथा डांग में एक भी संक्रमण का केस नहीं आया। 

साइकिल चालक का मेमो कटा

गुजरात में सूरत के सचिन इलाके में आरटीओ निरीक्षक ने एक साइकिल चालक का मेमो बना दिया। बुजूर्ग साइकिल चालक राजबहादुर यादव के खिलाफ बनाए गए मेमो में मोटर व्‍हीकल एक्‍ट की धारा 64 के तहत रांग साइड साइकिल चलाने का अपराध बताकर मेमो थमाने का मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी