Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले, अब तक 10076 लोगों की मौत

Coronavirus अहमदाबाद महानगरपालिका में सबसे अधिक पांच मामले सामने आए जबकि वडोदरा में तीन जूनागढ़ में दो सूरत में दो मामले सामने आए। इसके अलावा भरुच में दो मामले सामने आए। अमरेली आणंद दाहोद गिर सोमनाथ जूनागढ़ मोरबी व वडोदरा में एक-एक मामले दर्ज हुए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:56 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले, अब तक 10076 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले, अब तक 10076 लोगों की मौत। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 मामले सामने आए, जबकि राज्य में कोरोना से कहीं पर भी मौत का मामला दर्ज नहीं हुआ। अहमदाबाद महानगरपालिका में सबसे अधिक पांच मामले सामने आए, जबकि वडोदरा में तीन, जूनागढ़ में दो, सूरत में दो मामले सामने आए। इसके अलावा भरुच में दो मामले सामने आए। अमरेली, आणंद, दाहोद, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ मोरबी व वडोदरा में एक-एक मामले दर्ज हुए। राज्य के 25 जिले ऐसे हैं, जिनमें कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। इनमें अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, जामनगर, खेड़ा, कच्छ, महिसागर, मेहसाणा, नर्मदा, नवसारी, पंचमहाल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, तापी व वलसाड जिला शामिल है। शुक्रवार को गुजरात में तीन लाख 43742 लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अब तक तीन करोड़ 29 लाख 58203 टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना से गुजरात में अब तक 10076 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक आठ लाख 24850 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से आठ लाख 14514 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 260 है, जबकि वेंटिलेटर पर पांच संक्रमित हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है। सरकार इसके बावजूद कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पूरी सावधानी बरत रही है, सरकार ने इसकी सभी आवश्यक तैयारियां भी कर रखी है। गुजरात में अब जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो गया है व्यापार उद्योग एवं धंधे अपने पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय भी अब फुल स्टाफ के साथ शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 27 केस आए जबकि 33 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। राज्य में अब तक आठ लाख 24829 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से आठ लाख 14485 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वडोदरा महानगर पालिका में कोरोना के चार केस दर्ज किए गए, जबकि अहमदाबाद में तीन, सूरत में तीन, वडोदरा में एक मामला दर्ज हुआ।

chat bot
आपका साथी