Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 13847 नए मामले और 172 मौतें

Coronavirus गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 13847 नए मामले सामने आए 10582 डिस्चार्ज हुए और 172 मौतें हुईं। कुल मामले 581624 हैं। कुल 429130 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 142139 हैं। कोरोना से 7355 मौतें हो चुकी हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:34 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 13847 नए मामले और 172 मौतें
गुजरात में कोरोना के 13847 नए मामले और 172 मौतें। फाइल फोटो

अहमदाबाद, एएनआइ। Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13847 नए मामले सामने आए, 10582 डिस्चार्ज हुए और 172 मौतें हुईं। कुल मामले 5,81,624 हैं। कुल 4,29,130 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,42,139 हैं। कोरोना से 7355 मौतें हो चुकी हैं। कुल 1,23,04,359 टीकाकरण हुआ है। इधर, गुजरात में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए एक मई से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन पंजीक्रत लोगों में से 92 प्रतिशत ने टीका लगवाया। प्रदेश के दस शहरों व जिलों में 60 हजार लोगों को पहले दिन टीका लगाया जाना था, इनमें से 55235 ने टीका लगवाया। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि गुजरात ने इस टीकाकरण अभियान में पहले दिन देश में सबसे बेहतर कार्य किया है।

गुजरात के सबसे अधिक संक्रमित अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर, मेहसाणा, भरुच व कच्‍छ में यह टीकाकरण शुरू किया गया। इन जिलों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या सबसे अधिक हैं। मुख्‍यमंत्री रूपाणी के प्रयासों से गुजरात को 30 अप्रैल को कोविशील्‍ड टीके के तीन लाख डोज मिल गए थे। 18 से 44 की उम्र के लोगों के टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन 60 हजार को टीका लगाने की व्‍यवस्‍था की गई, जिसमें से 55235 ने टीका लगवाया। 28 अप्रैल से इस टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया था।

इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14605 ​​नए मामले सामने आए, 173 लोगों की मौतें हुईं और 10,180 डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कुल मामले 5,67,777 हैं। कुल 4,18,548 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,42,046 हैं। कोरोना से अब तक 7,183 की मौत हुई है। कुल टीकाकरण 1,20,87,266 हुआ है। इससे पहले वीरवार को गुजरात में कोरोना के 14327 मामले सामने आए। 9544 लोग डिस्चार्ज हुए और 180 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 5,53,172 हैं। कुल 4,08,368 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,37,794 हैं। कुल 7,010 की मौत हुई है। कुल टीकाकरण 1,19,22,841 हुआ है।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 553172 हो गई, जबकि 408368 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंच गए। राज्‍य में कोराना से अब तक 7010 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद महानगर पालिका क्षेत्र में 5258 नए मामले सामने आए, जबकि सूरत महानगर पालिका एरिया में 1836, वडोदरा कॉरपोरेशन 639 राजकोट कॉर्पोरेशन 660 जामनगर कॉरपोरेशन 368 भावनगर कॉरपोरेशन 242 गांधीनगर कॉरपोरेशन 171 जूनागढ़ कॉरपोरेशन 163 मामले सामने आए हैं। जबकि मेहसाणा में 511 सूरज जिले में 356 जामनगर में 315 पाटन में 241 बनासकांठा में 231 दाहोद में 227 सुरेंद्रनगर में 227 वडोदरा में 221 भावनगर में 202 कक्ष में 186 भरूच में 185 गांधी नगर जिले में एक सौ 78 खेड़ा में 169 अमरेली में 146 जूनागढ़ में 130 वलसाड में 130 नवसारी में 128 आनंद में 125 गिर सोमनाथ में 119, पंचमहाल में 116 तापी में 115 महीसागर में 105 अरवल्ली में 93 छोटा उदयपुर में बाढ़ में मोरबी में सत्या सी साबरकांठा में 82 नर्मदा में 73 अहमदाबाद जिले में 61 देवभूमि द्वारका में 47 पोरबंदर में 42 वोट आदमी 35 राजकोट में 29 डांग में 21 नए मामले सामने आए।

chat bot
आपका साथी