Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 12553 नए मामले और 125 मौतें

Coronavirus गुजरात में कोरोना के 12553 नए मामले सामने आए 4802 डिस्चार्ज हुए और 125 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 440731 हैं। कोरोना से 5740 की मौत हो चुकी है। कुल 350865 रिकवर हुए हैं। सक्रिय मामले 84126

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:30 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 12553 नए मामले और 125 मौतें
गुजरात में कोरोना के 12553 नए मामले और 125 मौतें। फाइल फोटो

अहमदाबाद, एएनआइ। Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12553 नए मामले सामने आए, 4802 डिस्चार्ज हुए और 125 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 4,40,731 हैं। कोरोना से 5,740 की मौत हो चुकी है। कुल 3,50,865 रिकवर हुए हैं। सक्रिय मामले 84,126 हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 12 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए और 121 लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 76,500 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,206 मामले सामने आए। 4,339 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इन्‍हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल मामलों की संख्‍या 4,28,178 हो गई है। इनमें से अब तक 3,46,063 लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले सोमवारा को गुजरात में कोरोना के 11,403 नए मामले सामने आए थे और 117 मौतें हुईं। इस दौरान 4179 रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 68,754 हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

इस बीच, साबरमती जेल में पिछले एक सप्ताह में 55 कैदी और चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। साबरमती जेल के पुलिस अधीक्षक डीवी राणा के मुताबिक, संक्रमित कैदियों में ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें अदालतों ने हाल ही में उनके मामलों में सुनवाई करते हुए जेल भेजा है।करीब 3200 कैदियों का आरटी-पीसीआर किया जा रहा है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वडोदरा की जहांगीरपुरा मस्जिद को 50 बेड के कोविड सेंटर में तब्‍दील कर दिया है। ऑक्‍सीजन और मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए मस्जिद प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया। मस्जिद के ट्रस्‍टी ने बताया कि माह रमजान में मानवता की सेवा के लिए इससे बेहतर क्‍या हो सकता था, इसलिए हमने इसे कोविड मरीजों की सुविधा के लिए बदलने का फैसला लिया। गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब राज्य के 26 शैक्षणिक स्थलों पर आरटी पीसीआर टेस्ट का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी