Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 12545 नए मामले और 123 मौतें

Coronavirus गुजरात में कोरोना के 12545 नए मामले सामने आए 13021 डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की मौतें हुईं हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 147525 हैं। कुल मामले 645972 हैं। कोरोना से अभ तक 8035 की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 490412 डिस्चार्ज हुए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:55 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 12545 नए मामले और 123 मौतें
गुजरात में कोरोना के 12545 नए मामले और 123 मौतें। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12545 नए मामले सामने आए, 13021 डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की मौतें हुईं हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 1,47,525 हैं। कुल मामले  6,45,972 हैं। कोरोना से अभ तक 8,035 की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,90,412 डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12955 नए मामले सामने आए। 12995 लोग डिस्चार्ज हुए और 133 लोगों की मौत हुई। कुल मामले 6,33,427 हैं। कुल 4,77,391 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,48,124 हैं। कुल 7,912 मौतें हुईं है। कुल टीकाकरण 1,28,43,483 हुआ है। अहमदाबाद कॉरपोरेशन क्षेत्र में 4174, सूरत कॉरपोरेशन में 1168, वडोदरा कॉरपोरेशन में 722, जामनगर कॉरपोरेशन में 398, राजकोट कॉरपोरेशन में 391, भावनगर कॉरपोरेशन में 307 तथा जूनागढ़ कॉरपोरेशन में 189 केस दर्ज किए गए।

मेहसाणा में 525, वडोदरा में 385, जामनगर में 339, सूरत में 298, पंचमहाल में 237, नवसारी में 219, दाहोद में 198, सुरेंद्रनगर में 195, गिर सोमनाथ में 192, महिसागर में 188, खेड़ा में 180, कच्छ में 173, राजकोट जिला में 170, गांधीनगर जिला में 158, गांधीनगर कॉरपोरेशन में 148, आणंद में 157, अमरेली में 156, बनासकांठा में 156, पाटन में 154, साबरकांठा में 147, अरावली में 124, छोटा उदयपुर में 118, वलसाड में 118, तापी में 113, मोरबी में 92, भरूच नर्मदा सत्या सी भावनगर जिला में 84, अहमदाबाद जिला में 74, देवभूमि द्वारका में 58, पोरबंदर में 44, डांग 20 तथा बोटाद में कोरोना के 18 केस सामने आए।

इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12820 नए मामले सामने आए। 11999 लोग डिस्चार्ज हुए और 140 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 6,07,422 हैं। कुल 4,52,275 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,47,499 हैं। कुल 7,648 मौतें हुईं हैं। कुल टीकाकरण 1,25,73,211 हुआ। इधर, बार काउंसिल ऑफ गुजरात की पिछले सप्ताह हुई बैठक में कोरोना से संक्रमित हुए वकीलों को आर्थिक सहायता करने का फैसला किया गया। कोरोना महामारी के एक वर्ष पूरा होने के बाद बार काउंसिल ऑफ गुजरात ने प्रदेश के वकीलों से उनके संक्रमित होने हैं तथा आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन मांगे थे। 

chat bot
आपका साथी