Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1092 नए मामले,18 लोगों की मौत

Coronavirus गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 2733 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:36 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1092 नए मामले,18 लोगों की मौत
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 1092 नए मामले,18 लोगों की मौत

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1092 कोरोना संक्रमित सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या वर्कर 75482 पहुंच गई है। गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 2733 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में गुरुवार को 50817 टेस्ट किए गए, जबकि हाल 4.89 लाख लोग क्वारंटाइन हैं। गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74390 हो गई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 2715 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1152 कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 977 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसद है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 50124 टेस्ट हुए।

प्रदेश के 4 लाख 94 हजार लोग क्वारंटाइन हैं। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 351 है, जबकि मरने वालों की संख्या 1645 पहुंच गई है। सूरत में 15969 संक्रमित जबकि मरने वालों की संख्या 530 है। वडोदरा में कोरोना संक्रमित 5957 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 106 है। राजकोट में यह संख्या 2884 और मृतक संख्या 59 वही गांधीनगर में कोरोना संक्रमित 1813 तथा मृतकों का आंकड़ा 47 है। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए और 23 संक्रमितों की मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 73,238 तक पहुंच गई है और अब तक कुल 2,697 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

मंगलवार को 1,140 रोगियों के स्‍वस्‍थ पाए जाने पर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई, अब तक कुल 56,416 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 14,125 मरीज सक्रिय हैं जबकि 79 मरीजों की हालत ज्‍यादा खराब होने के कारण उन्‍हें वेंटीलेशन पर रखा गया है। प्रतिदिन 1000 से अधिक मामलों के औसत के अनुसार राज्य में अगस्त माह में अब तक 11,805 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सूरत और अहमदाबाद में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को सूरत में सबसे अधिक 236 नये मामले सामने आए तो अहमदाबाद में 150 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। वडोदरा में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्‍या के मामले में वडोदरा का तीसरा स्‍थान है।

chat bot
आपका साथी