Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 10742 नए मामले और 109 लोगों की मौत

Coronavirus अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2878 है जबकि मौत का आंकड़ा 15 है। प्रदेश में कोरोना से मामूली राहत मिली है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 15 हजार 269 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्‍या एक लाख 22847 है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:48 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 10742 नए मामले और 109 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना के 10742 नए मामले और 109 लोगों की मौत। फाइल फोटो

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10742 केस सामने आए, जबकि 109 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2878 है, जबकि मौत का आंकड़ा 15 है। प्रदेश में कोरोना से मामूली राहत मिली है। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 15 हजार 269 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्‍या एक लाख 22847 है। जबकि अब तक कुल सात लाख 25353 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से पांच लाख 93666 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्‍य में 8840 की मौत हो चुकी है। गुजरात में गुरुवार को एक लाख 51 हजार 772 का टीकाकरण हुआ, जबकि अब तक एक करोड़ 47 लाख 18861 टीके लगाए जा चुके हैं।

अहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 2878 केस जब 15 की मौत दर्ज की गई, जबकि सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 776 केस व आठ की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 650 केस व छह की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 359 केस व चार मौतें, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 298 केस व पांच की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 202 केस व चार की मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 323 केस चार की मौत तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 104 मामले सामने आए तथा एक की मौत दर्ज की गई।

वडोदरा जिले में 461, मेहसाणा जिले में 399 केस, राजकोट जिले में 332 केस, अमरेली में 298 केस, बनासकांठा में 259, जूनागढ़ जिले में 249, सूरत जिले में 227, पंचमहाल में 223, कच्‍छ में 185, आणंद में 177, जामनगर में 176, भरुच में 173, गीर सोमनाथ जिले में 171, खेडा में 162, पाटण में 147, देवभूमि द्रवारिका में 131, भावनगर में 128, गांधीनगर जिले में 128, साबरकांठा में 123, दाहोद में 121, महीसागर में 113, वलसाड में 107, नवसारी में 106, सुरेंद्रनगर में 87, अरवल्‍ली में 83, नर्मदा में 70, अहमदाबाद जिले में 64 केस, तापी में 64, छोटा उदेपुर में 57, मोरबी में 52, पोरबंदर में 49, बोटाद में 20 व डांग में सबसे कम 10 केस दर्ज किए गए।

45 से अधिक की उम्र वालों का टीकाकरण तीन दिन के लिए स्थगित

केंद्र सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कोरोना टीके (कोविशील्‍ड) की पहली व दूसरी डोज के बीच की अवधि में बदलाव करने के चलते गुजरात सरकार ने 45 से अधिक की उम्र वालों के टीकाकरण को शुक्रवार से तीन दिन के लिए स्‍थगित कर दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में प्रधान सचिव डॉ जयंती रवि ने बताया कि शुक्रवार से तीन दिन के लिए 45 से अधिक की उम्र वालों का टीकाकरण स्‍थगित रहेगा। सोमवार से केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार टीकाकरण शुरू होगा। विभाग की ओर से 18 से 45 आयु वर्ग के जिन लोगों को एसएमएस मिल चुका है, उनका टीकाकरण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन दिनों में भी जारी रहेगा।

विदेश में रहने वाले गुजराती 1000 ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर की करेंगे मदद
गुजरात में ऑक्‍सीजन की कमी को देखते हुए अमेरिका व कनाडा में रहने वाले गुजरात के लोग मदद को आगे आए हैं। विश्‍व उमिया धाम फाउंडेशन अमेरिका गुजरात में एक हजार ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर की मदद करेगा। इसकी पहली खेप 335 ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर गुरुवार को कारगो विमान से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची। विश्‍व उमिया धाम जासपुर मंदिर में इन्‍हें ले जाया गया। यहां इनकी पूजा के बाद सरकार के माध्‍यम से अस्‍पतालों में पहुंचाया गया। फाउंडेशन की ओर से जरूरत के अनुसार, हर सप्‍ताह ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी