फुटबॉल डायरी: वोल्व्स ने फुल्हम को हराया, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने इस्तीफा दिया

वोल्व्स ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फुल्हम को 1-0 से हराया। स्पेन के विंगर ट्राओर को दायें छोर से पास मिला जिस पर उन्होंने फुल्हम के गोलकीपर अल्फोंसे एरोला को छकाकर गोल दागा। इस जीत से वोल्व्स के 31 मैचों में 38 अंक हो गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:11 PM (IST)
फुटबॉल डायरी: वोल्व्स ने फुल्हम को हराया, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने इस्तीफा दिया
वोल्व्स ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फुल्हम को 1-0 से हराया (एपी फोटो)

लंदन, एपी। एडम ट्राओर के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से वोल्व्स ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फुल्हम को 1-0 से हराया। स्पेन के विंगर ट्राओर को दायें छोर से पास मिला जिस पर उन्होंने फुल्हम के गोलकीपर अल्फोंसे एरोला को छकाकर गोल दागा। यह दिसंबर 2019 के बाद उनका पहला गोल है। इस जीत से वोल्व्स के 31 मैचों में 38 अंक हो गए हैं और वह 12वें स्थान पर पहुंच गया है। फुल्हम पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। उसके 32 मैचों में 28 अंक हैं और वह 20 टीमों की लीग में 18वें नंबर पर है।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। रोमा खन्ना शनिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप और एएफसी महिला एशिया कप के टूर्नामेंट निदेशक पद से हट गई। रोमा ने 2019 में अंडर-17 विश्व कप की बोली लगाने की प्रक्रिया की अगुआई की थी और बाद में उन्हें स्थानीय आयोजन समिति का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने अगले साल जनवरी में होने वाले एएफसी महिला एशिायई कप की बोली लगाने की प्रक्रिया में भी सफल अगुआई की थी।

रोमा ने कहा कि मैं एआइएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल संघ) और फीफा (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था) का मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया करना चाहूंगी। भारत में टूर्नामेंट की अगुआई करना सम्मानजनक रहा। मुझे स्थानीय आयोजन समिति द्वारा किए गए काम पर गर्व है और मैं टीम की शुक्रगुजार हूं, जो भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ाने के प्रति समान दृष्टिकोण रखती है।

भारत को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी 2020 में दो से 21 नवंबर तक करनी थी, लेकिन इसे कोविड-19 महामारी के कारण रद कर दिया गया जिससे फीफा ने 2022 में अगले चरण की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की। एआइएफएफ फीफा के साथ मिलकर नया टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त करेगा।

लिली ने मेट्ज को हराकर पीएसजी पर छह अंकों की बढ़त कायम की

पेरिस, एपी। फ्रांस की घरेलू शीर्ष फुटबॉल लीग-1 की तालिका में पहले स्थान पर काबिज लिली ने मेट्ज को 2-0 से हराकर खिताब के अन्य दावेदार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) पर छह अंकों की बढ़त कायम कर ली। लिली की इस जीत के नायक उनके गोलकीपर माइक मैगनन रहे जिन्होंने में मैच के शुरुआती मिनटों में मेट्ज के आरोन लेया इसेका के पेनाल्टी किक को रोक दिया। उन्होंने इसके बाद और मौको पर शानदार बचाव किया। लिली के लिए बुराक यिलमाज ने 59वें पहला गोल किया जो लीग में उनका 10वां गोल है। मेहमेट जेकि सेलिक ने 89वें मिनट में गोल कर 2-0 की बढ़त के साथ टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

chat bot
आपका साथी