टॉटनहम लीग कप के फाइनल में, बिना दर्शकों के खेला जाएगा कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल

टॉटनहम ने ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जो 25 अप्रैल को खेला जाएगा। मुकाबले में विजेता टीम की तरफ से सोन हियुंग मिन और मोसा सिसोको ने गोल किया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:45 PM (IST)
टॉटनहम लीग कप के फाइनल में, बिना दर्शकों के खेला जाएगा कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल
टॉटनहम लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में

लंदन, एपी। टॉटनहम ने सोन हियुंग मिन और मोसा सिसोको के गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जो 25 अप्रैल को खेला जाएगा। जोस मोरिन्हो की टीम को इस तरह से मैनचेस्टर सिटी या मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ फाइनल के लिए 110 दिन तक इंतजार करना होगा। मैनचेस्टर के इन दोनों क्लबों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

दूसरे डिवीजन की टीम ब्रेटफोर्ड ने प्रीमियर लीग की चार टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसने टॉटनहम को पहला गोल इनाम में दिया, जब 12वें मिनट में सिसोको का हेडर रोकने के लिए उसका कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। टॉटनहम की तरफ से दूसरा गोल सोन ने 70वें मिनट में किया। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टॉटनहम 2008 में लीग कप जीतने के बाद से अपने पहले खिताब की तलाश में हैं।

बिना दर्शकों के खेला जाएगा कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल

रियो डि जेनेरियो : कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल यहां के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में बिना दर्शकों के 30 जून को खेला जाएगा। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने इसकी जानकारी दी। कॉन्मेबोल ने कहा कि दक्षिण अमेरिका में अभी भी कोविड-19 महामारी बढ़ रही है, इसलिए दर्शकों की उपस्थिति के साथ इसका आयोजन करना मुश्किल है।

Ind vs Aus 1st Test Live Streaming: सुबह तड़के शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट, कब और कहां देखें मैच

लिबर्टाडोरेस कप का फाइनल दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल का सबसे महत्वपूर्ण मैच माना जाता है। इसके सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेटीना के क्लब रिवर प्लेट का सामना ब्राजील के पाल्मीरास से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सांतोस का सामना बोका जूनियर्स से होगा।

पाकिस्तान को अपने यहां टेस्ट मैच खेलने के लिए आमंत्रित करना कहीं छोड़ ना दे दुनिया- शोएब अख्तर

chat bot
आपका साथी