FIFA वर्ल्ड कप 2022 और AFC एशियन कप 2023 के क्वालीफाइंग मैचों को किया गया स्थगित
FIFA और एशियन कॉनफेडेरेशन ने मिलकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 के क्वालीफाइंग मैचों को स्थगित कर दिया है।
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस महामारी का असर अभी भी खेलों की दुनिया पर पड़ रहा है। ओलंपिक खेलों के अलावा तमाम बड़े इवेंट को स्थगित किया जा चुका है, जबकि ताजा अपडेट कतर में 2022 में होने वाले फीफी फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर है। फीफा ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग मैचों को स्थगित किया जाएगा, जबकि एएफसी एशियन कप 2023 के मैच भी स्थगित होंगे।
फीफा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, "FIFA और एशियन कॉनफेडेरेशन ने मिलकर ये फैसला किया है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 के आने वाले क्वालीफाइंग मैचों को स्थगित किया जाए। ये इंटरनेशनल फुटबॉल मैच इन बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अक्टूबर-नवंबर 2020 की विंडो में आयोजित होने थे, लेकिन इन्हेंने अब 2021 में आयोजित किया जाएगा।" फीफा ने अभी ये ऐलान नहीं किया है कि ये मैच कब और कहां खेले जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कतर की सरजमीं पर खेला जाएगा, जबकि 2023 में चीन में एएफसी एशियन कप का आयोजन होगा। इन इवेंट्स के लिए तमाम टीमें सीधे क्वालीफाई कर गई हैं, लेकिन कुछ टीमों को क्वालीफाइंग दौर से गुजरना होगा। इसी दौर के मैच इस साल होने थे, लेकिन दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण इन मैचों को स्थगित किया जा रहा है।