यूएफा नेशंस लीग: इटली से ड्रॉ खेल फाइनल्स में पहुंचा पुर्तगाल

पुर्तगाल ने इटली से गोलरहित (0-0) ड्रॉ खेलकर जरूरी एक अंक हासिल किया जो उसे फाइनल्स में पहुंचाने के लिए काफी था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:11 PM (IST)
यूएफा नेशंस लीग: इटली से ड्रॉ खेल फाइनल्स में पहुंचा पुर्तगाल
यूएफा नेशंस लीग: इटली से ड्रॉ खेल फाइनल्स में पहुंचा पुर्तगाल

मिलान, एपी। अपने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगैर खेल रही पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यूएफा नेशंस लीग के फाइनल्स में जगह बना ली। पुर्तगाल ने इटली से गोलरहित (0-0) ड्रॉ खेलकर जरूरी एक अंक हासिल किया जो उसे फाइनल्स में पहुंचाने के लिए काफी था। अब पुर्तगाल अगले साल जून में फाइनल्स की मेजबानी करेगा। लीग-ए से चारों ग्रुप की शीर्ष चार टीमें फाइनल्स में पहुंचेंगी।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से आराम फरमा रहे रोनाल्डो सैन सिरो स्टेडियम में भी खेलने नहीं उतरे। उनके बगैर खेलने उतरी पुर्तगाल की टीम ने पिछले दोनों मुकाबले जीते थे। पुर्तगाल ने लीग-ए के ग्रुप-3 में सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करके फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। इसी ग्रुप में पोलैंड का तीसरे और अंतिम स्थान पर रहना तय है जिसकी वजह से उसे लीग-बी में खेलना पड़ेगा। वहीं ग्रुप में इटली दूसरे स्थान पर है। अपने फुटबॉल इतिहास के सबसे खराब दिनों के एक साल बाद इटली ने नेशंस लीग में कई सकारात्मक संकेत दिए। सैन सिरो स्टेडियम में एक साल पहले इटली ने स्वीडन के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला था जिसकी वजह से वह पिछले छह दशक में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया था।

इंग्लैंड ने भी कटाया टिकट 

इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 2-1 से हराकर नेशंस लीग के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। वेंबले स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में क्रोएशिया को आंद्रेज क्रामरिक (57वें मिनट) ने बढ़त दिलाई लेकिन स्थानापन्न के तौर पर उतरे जेसी लिंगार्ड (77वें मिनट) और हैरी केन (85वें मिनट) ने गोल करके इंग्लैंड को फाइनल्स में पहुंचा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पिछले विश्व कप में क्रोएशिया से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी