यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के सामने होगी शाल्के की चुनौती

बुधवार को अंतिम-16 के पहले चरण के मुकाबले में इंग्लिश प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की टीम जर्मन क्लब शाल्के के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:28 PM (IST)
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के सामने होगी शाल्के की चुनौती
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के सामने होगी शाल्के की चुनौती
मैनचेस्टर। यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार को अंतिम-16 के पहले चरण के मुकाबले में इंग्लिश प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की टीम जर्मन क्लब शाल्के के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

आगामी रविवार को चेल्सी के खिलाफ लीग कप के फाइनल में उतरने से पहले मैनेजर पेप गॉर्डियोला की टीम सिटी की निगाहें फिलहाल शाल्के के खिलाफ मुकाबले पर हैं। सिटी को चैंपियंस लीग में अपने पहले खिताब का इंतजार है और उसका हालिया फॉर्म उसे यूरोप में भी कामयाब बना सकता है।

इस मुकाबले में सिटी के इल्के गुंडोगन पर निगाहें होंगी जो शाल्के की यूथ टीम के साथ खेल चुके हैं। शाल्के ने उन्हें आठ साल की उम्र में टीम में बनाए रखने से मना कर दिया था। जर्मनी के लेरॉय साने की तरह ही सिटी के 28 वर्षीय गुंडोगन ने भी शाल्के अकादमी में अपना करियर शुरू किया था लेकिन एक सत्र के बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी