एएफसी अंडर-16 महिला क्वालीफायर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया
उलानबटोर, मंगोलिया। भारतीय टीम ने एएफसी अंडर-16 महिला क्वालीफायर स्पर्धा के मैच में पाकिस्तान को 4-0 गोल से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत 6 अंकों के साथ समूह 'बी' में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत का अगला मैच शुक्रवार को मेजबान मंगोलिया से होगा।
एमएफएफ स्टेडियम में भारत ने बेहतरीन शुरआत की और 22वें मिनट में अविका सिंह ने गोल करके अपनी टीम को ब़़ढत दिलाई। पहला गोल करने के बाद भारत ने विपटी पर लगातार दबाव बनाया। 41वें मिनट में पाकिस्तानी गोलकीपर आयशा ने गलती की। जिस कारण उनकी टीम 0-2 से पीछे हो गई। मध्यांतर के बाद पाकिस्तान का खेल थोड़ा बेहतर हुआ लेकिन 82वें मिनट में सुनिता मुंडा ने और 88वें मिनट में शिल्की देवी ने गोल करते हुए भारत को आसान जीत सुनिश्चित की।