सैफ कप: पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा भारत, मालदीव से होगी खिताबी जंग

भारत ने के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:40 AM (IST)
सैफ कप: पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा भारत, मालदीव से होगी खिताबी जंग
सैफ कप: पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा भारत, मालदीव से होगी खिताबी जंग

ढाका, पीटीआइ। दूसरे हाफ में मनवीर सिंह के दो और सुमित पासी के एक गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में मनवीर ने 49वें मिनट में पहला गोल दागा और फिर 20 मिनट बाद दूसरी बार गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाया। वहीं, स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे पासी ने 83वें मिनट में भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई। पाकिस्तान की ओर से हसन बशीर ने इकलौता गोल 88वें मिनट में किया। अब भारत का फाइनल में मुकाबला रविवार को मालदीव से होगा, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया।

भारत ने पहला गोल जवाबी हमले में दागा। लेफ्ट फ्लैंक से आशिक कुरुनियान ने तेजी से दौड़ते हुए मनवीर को पास दिया जिसे उन्होंने गोल पोस्ट में पहुंचाया। दूसरा गोल इससे भी बेहतर रहा। 68वें मिनट में बदलाव के तौर पर निखिल पुजारी की जगह खेलने उतरे लालियंजुएला छांग्टे ने विरोधी टीम के दो डिफेंडरों को चकमा देते हुए विनित राय को पास दिया जिन्होंने मनवीर की ओर गेंद बढ़ाई और बाकी का काम मनवीर ने पूरा किया।

इसके बाद भारतीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने बदलाव के तौर पर सुमित पासी को मैदान में उतारा जिन्होंने आते ही गोल करके अपनी छाप छोड़ दी। एक बार फिर आशिक ने गोल का मौका तैयार किया जिस पर पासी ने हेडर के जरिये गोल दागा। 1खेल के 86वें मिनट में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया गया। भारत के लालियंजुएला छांग्टे और पाकिस्तान के मोहसिन अली को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया।

chat bot
आपका साथी