जेरार्ड पिक ने गोल कर बार्सिलोना को हार से बचाया

बार्सिलोना की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में गिरोना के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:36 AM (IST)
जेरार्ड पिक ने गोल कर बार्सिलोना को हार से बचाया
जेरार्ड पिक ने गोल कर बार्सिलोना को हार से बचाया

बार्सिलोना, एएफपी। ला लीगा में रविवार को 10 खिलाडि़यों से खेल रही बार्सिलोना की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में गिरोना के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला जहां जेरार्ड पिक ने गोल करके बार्सिलोना को हार से बचा लिया। कैंप नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना के लिए लियोन मेसी (19वें मिनट) ने पहला गोल किया, लेकिन क्रिस्टियन स्टूएनी (45वें और 51वें मिनट) ने दो गोल करके गिरोना को 2-1 की बढ़त दिला दी।

इससे पहले खेल के 35वें मिनट में ही बार्सिलोना के डिफेंडर क्लेमेंट लेंग्लेट को एक विवादास्पद रेड कार्ड दिखाकर रेफरी ने मैदान से बाहर कर दिया, जिसके बाद बार्सिलोना की टीम 10 खिलाडि़यों तक सीमित हो गई। हालांकि, जेरार्ड पिक ने 61वें मिनट में गोल करके बार्सिलोना को अपने घरेलू दर्शकों के सामने हार से बचा लिया।

इसके साथ ही मौजूदा सत्र में बार्सिलोना का पिछले चार मुकाबलों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। हालांकि, गोल अंतर की वजह से बार्सिलोना (13 अंक) अंक तालिका में रीयल मैड्रिड (13 अंक) को पछाड़कर शीर्ष पर अभी भी कायम है। वहीं, इस ड्रॉ के बाद गिरोना (आठ अंक) की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी