ईस्ट बंगाल को ISLमें शामिल करने पर हुआ विवाद, AIFF ने आयोजकों को लिखा पत्र

रेनेडी सिंह की सहमति के बिना ईस्ट बंगाल क्लब को आइएसएल में शामिल करने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और आइएसएल आयोजक को पत्र लिख दिया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 08:52 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 08:52 AM (IST)
ईस्ट बंगाल को ISLमें शामिल करने पर हुआ विवाद, AIFF ने आयोजकों को लिखा पत्र
ईस्ट बंगाल को ISLमें शामिल करने पर हुआ विवाद, AIFF ने आयोजकों को लिखा पत्र

29 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लिया संन्यास का फैसला, 18 साल में किया था फर्स्टक्लास डेब्यू

stify;">नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआइ) शुक्रवार को तब विवाद में फंस गया जब उसने अपने अध्यक्ष रेनेडी सिंह की सहमति के बिना ईस्ट बंगाल क्लब को इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में शामिल करने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) और आइएसएल आयोजक को पत्र लिख दिया।

एआइएफएफ के महासचिव कुशल दास और आइएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) को पत्र लिखकर संघ ने संबंधित शेयरधारकों से अनुरोध किया कि वे इस मामले का जल्दी हल निकालने के लिए अपने मतभेदों को अलग रखें।

15 लगातार गोल्ड मेडल जीतने वाला मुक्केबाज 450 रुपये की दिहाड़ी पर काम करने को मजबूर

एफएसडीएल ने कुछ दिन पहले ही क्लब प्रतिनिधियों की बैठक में स्पष्ट किया था कि वे 2020-21 सत्र में 10 टीमों के साथ ही खेलेंगे और नई टीम के लिए टेंडर नहीं निकालेंगे।

दिल्ली फुटबॉल के कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के कई दिग्गज तीन अगस्त को राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली फुटबॉल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक मंच पर आएंगे। इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में खेल मंत्री किरन रिजिजू, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, फीफा की सारा बूथ (महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की वैश्विक प्रमुख) और एशियाई फुटबॉल परिसंघ के महासचिव दातो विंडसर जॉन जैसे दिग्गज शामिल होंगे।

दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, 'हमें खुशी है कि दिग्गज खिलाड़ी और प्रमुख व्यक्तित्व दिल्ली की मेजबानी में फुटबॉल के लिए इस दिन को विशेष बनाने के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे। सुनील छेत्री खुद शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।' इस दौरान दिल्ली को शीर्ष फुटबॉल स्थल बनाने पर भी एक सत्र होगा।

29 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लिया संन्यास का फैसला, 18 साल में किया था फर्स्टक्लास डेब्यू

chat bot
आपका साथी